Weather Update: यूपी-बिहार में पड़ रही कड़ाके की ठंडक, दोनों राज्यों के कई जिलों में ​बारिश की संभावना

204
uttar pradesh weather update
uttar pradesh weather update

Weather Update: उत्तर प्रदेश में ठंड का कहर लगातार जारी है, कानपुर, आगरा, फिरोजाबाद सहित प्रदेश के 17 जिलों में बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई जा रही है, मौसम विभाग का पूर्वानुमान है। मंगलवार को ये जानकारी चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के मौसम वैज्ञानिक डॉ.एस.एन.सुनील पांडेय ने दी है।

उन्होंने बताया है कि, मौसम विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार बांदा, हमीरपुर, फतेहपुर, जालौन, कानपुर नगर, झांसी, इटावा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, कानपुर देहात, उन्नाव, औरैया, कन्नौज, हरदोई, फर्रुखाबाद में मेघगर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई जा रही है। तो वहीं हमीरपुर, जालौन, कानपुर नगर, झांसी, इटावा, मैनपुरी, कानपुर देहात, औरैया में आकाशीय बिजली के साथ बारिश की संभावना है। इस जानकारी के साथ ही मौसम विभाग ने लोगों को सावधानी बरतने की बात कही है।

बिहार में कड़ाके की ठंड

इसके साथ ही आपको बता दें कि सिर्फ उत्तर प्रदेश में ही नहीं अन्य कई राज्यों में भी ठंड का कहर जारी है। जिसमें बिहार की अगर हम बात करें तो वहां भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ठंड के साथ कोहरे से आम जन-जीवन प्रभावित हो रहा है। मंगलवार सुबह घने कोहरे ने गाड़ियों की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया। मौसम विभाग का कहना है कि, ठंड से फिलहाल राहत नहीं मिलने वाली है।

Weather Update: हिमाचल प्रदेश में ठंड का प्रकोप जारी, ऊना में स्कूलों का समय बदला

बारिश की संभावना

मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ मंगलवार से उत्तर पश्चिम भारत को प्रभावित कर सकती है। इससे बिहार के तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट और बारिश की संभावना है। बता दें कि, प्रदेश में सोमवार को पटना, भागलपुर, पूर्णिया, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सुपौल, मोतिहारी, सबौर और फारबिसगंज में अधिकतम तापमान सामान्य से सात से 8 डिग्री सेल्सियस कम होने के कारण सर्द दिवस यानी कोल्ड डे रहा। वहीं पटना, गया, भागलपुर, पश्चिमी चंपारण जिले में मध्यम स्तर का कोहरा देखा गया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)