Saturday, November 23, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeजम्मू कश्मीरJ&k Encounter: जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, पुंछ में 4...

J&k Encounter: जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, पुंछ में 4 आतंकी किए ढेर

poonch encounter

जम्मूः जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली। सुरक्षा बलों ने दहशतगर्दों के नापाक मंसूबों पर पानी फेरते हुए चार आंतकियों को मार गिराया है। सेना और स्थानीय पुलिस ने एक संयुक्त ऑपरेशन (poonch encounter) में पिछले 24 घंटों के भीतर जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में चार आतंकवादियों को मार गिराया है। सेना के नगरोटा मुख्यालय वाली व्हाइट नाइट कोर ने अपने ट्विटर पेज पर कहा, “ऑपरेशन त्रिनेत्र 2… एक तलाशी अभियान में विशिष्ट खुफिया जानकारी पर कार्रवाई करते हुए, भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा एक संयुक्त ऑपरेशन 4 आतंकवादियों को मार गिराया गया।”

आतंकियें के पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद

“सुरक्षाबलों द्वारा मारे गए आतंकियों के पास से चार एके 47, दो पिस्तौल और अन्य हथियार बरामद किए गए हैं। इन आतंकियों के खात्मे से राजौरी और पुंछ में बड़ी आतंकी घटनाएं टल गई हैं। सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है।” विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर सोमवार रात 11:30 बजे मुठभेड़ (poonch encounter) शुरू हुई। सेना ने सोमवार को पुंछ जिले के बहादुर सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर घुसपैठ की एक बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया, जिसके बाद क्षेत्र में सेना और स्थानीय पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से बड़े पैमाने पर घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया गया।

ये भी पढ़ें..Opposition Meeting: बेंगलुरु में विपक्षी दलों की बैठक शुरू, इन मुद्दों पर होगी चर्चा, सोनिया-पवार मौजूद

मंगलवार सुबह आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच फिर फायरिंग शुरू हुई। इस दौरान सुरक्षाबलों ने चार आतंकियों को ढेर कर दिया। आतंकियों की अभी पहचान नहीं हो पाई है। हालांकि, बताया जा रहा है कि सभी आतंकी विदेशी हैं। इससे पहले जून में सुरक्षाबलों ने कुपवाड़ा में 5 आतंकियों को मार गिराया था। ये सभी आतंकी विदेशी नागरिक थे।

बड़ी घटनाओं को देने वाले थे अंजाम

सूत्रों की माने तो नियंत्रण रेखा के उस पार से आईएसआई और आतंकी संगठनों के सरगनाओं की ओर से स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन के आसपास बड़ी आतंकी घटनाओं को अंजाम देने के लिए आतंकियों को घुसपैठ कर इस पार पहुंचने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा, जम्मू एवं कश्मीर के पुंछ के सुरनकोट में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें