Home फीचर्ड ‘Lock Upp’ से पूनम पांडे का सफर खत्म, फिनाले से पहले हुईं...

‘Lock Upp’ से पूनम पांडे का सफर खत्म, फिनाले से पहले हुईं एलिमिनेट

नई दिल्लीः रियलिटी शो ‘लॉक अप’ से पूनम पांडे बाहर हो गई हैं। उन्हें मजबूत कंटेस्टेंट माना जाता था। लेकिन एक टास्क के दौरान वह एलिमिनेट हो गई। यह देख दर्शक हैरान रह गए। पूनम और सायशा शिंदे के बीच एक अखाड़ा टास्क हुआ। जिसमें सायशा जीत जाती हैं और पूनम हार जाती हैं।

इसके बाद उन्हें ‘लॉक अप’ से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाता है। पूनम टास्क हारने के बाद बहुत रोई। लॉक अप से जाने से पहले करण कुंद्रा ने उनकी तारीफ करते हुए कहा, आपकी शो में एक सराहनीय यात्रा रही है।

ये भी पढ़ें..Eid: जम्मू-कश्मीर में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई ईद

पूनम ने शो में अपने जिंदगी के कई राज से पर्दे उठाए थे। उन्होंने दर्शकों से किया वादा भी निभाया था। लेकिन फिनाले से ठीक पहले वह बाहर हो र्गइं। ‘लॉक अप’ ऑल्ट बालाजी और एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम होता है। अब लॉकअप में पूनम के बाद अंजली अरोड़ा, मुनव्वर फारूकी, पायल रोहतगी, प्रिंस नरूला, आजमा फल्लाह, सायशा शिंदे और शिवम शर्मा हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version