दीपावली पर पटना और रीवा के लिए चलेंगी पूजा स्पेशल ट्रेनें, देखें टाइमटेबल

 

भोपाल: रेल प्रशासन ने त्योहारी सीजन में अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लियर करने के लिए पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इसी क्रम में दीपावली पर भोपाल मंडल द्वारा हबीबगंज-पटना-हबीबगंज और हबीबगंज-रीवा-हबीबगंज के बीच पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं।

भोपाल मंडल के जनसम्पर्क अधिकारी आईए सिद्दीकी ने शनिवार को बताया कि गाड़ी संख्या 02145 हबीबगंज-पटना सुपरफास्ट पूजा स्पेशल एक्सप्रेस आगामी 11, 13, 15, 17, 19, 21 एवं 23 नवम्बर को हबीबगंज स्टेशन से शाम 4.25 बजे रवाना होकर होशंगाबाद, इटारसी होते हुए अगले दिन सुबह 10.45 बजे पटना स्टेशन पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02146 पटना- हबीबगंज सुपरफास्ट पूजा स्पेशल एक्सप्रेस 12, 14, 16, 18, 20, 22 एवं 24 नवम्बर को पटना स्टेशन से दोपहर 12.30 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 07.30 बजे हबीबगंज स्टेशन पहुंचेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में होशंगाबाद, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पण्डित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर एवं आरा स्टेशनों पर रुकेगी। इस गाड़ी में 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 04 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 11 शयनयान श्रेणी, 04 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआर/डी सहित कुल 22 डिब्बे रहेंगे।

यह भी पढ़ें-इसरो आज 10 उपग्रहों के साथ लॉन्च करेगा पीएसएलवी-सी49, जानिए बड़ी बातें

उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 02139 हबीबगंज-रीवा सुपरफास्ट पूजा स्पेशल एक्सप्रेस आगामी 10 नवम्बर एवं 17 नवम्बर को हबीबगंज स्टेशन से सुबह 07.30 बजे रवाना होकर इसी दिन शाम 5.00 बजे रीवा स्टेशन पहुंचेगी, जबकि गाड़ी संख्या 02140 रीवा-हबीबगंज सुपरफास्ट पूजा स्पेशल एक्सप्रेस 10 एवं 17 नवम्बर को रीवा से शाम सात बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 4.30 बजे हबीबगंज स्टेशन पहुंचेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में भोपाल, विदिशा, बीना, सागर, दमोह, कटनी, मैहर एवं सतना स्टेशनों पर रुकेगी। इस गाड़ी में 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 04 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 11 शयनयान श्रेणी, 04 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआर/डी सहित कुल 22 डिब्बे रहेंगे।