Home फीचर्ड पूजा हेगड़े को मिला बर्थडे गिफ्ट, प्रभास ने जारी किया ‘राधे श्याम’...

पूजा हेगड़े को मिला बर्थडे गिफ्ट, प्रभास ने जारी किया ‘राधे श्याम’ से एक्ट्रेस का नया लुक

मुंबईः अभिनेत्री पूजा हेगड़े आज अपना जन्मदिन मना रही हैं। इस खास मौके पर फिल्म ‘राधे श्याम’ से उनका नया लुक पोस्टर जारी किया गया है। अभिनेत्री के इस नए लुक को फिल्म राधे श्याम में उनके साथ लीड रोल में नजर आने वाले अभिनेता प्रभास ने सोशल मीडिया पर साझा किया है। इसके साथ ही प्रभास ने अभिनेत्री को जन्मदिन की बधाई भी दी है।

प्रभास ने फिल्म से अभिनेत्री के इस नए लुक पोस्टर को साझा करते हुए लिखा-‘जन्मदिन की बधाई।’ इसके साथ ही उन्होंने पूजा को टैग भी किया है। फिल्म के इस नए पोस्टर में वाइट कलर की ड्रेस में पूजा बहुत खूबसूरत नजर आ रही हैं। फिल्म से उनके इस पोस्टर को पांच भाषाओं अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम में जारी किया गया हैं। यह पहला मौका है, जब पूजा हेगड़े सुपरस्टार प्रभास के साथ पर्दे पर स्क्रीन शेयर करेंगी।

यह भी पढ़ें-महाअष्टमी : मां महागौरी के दर्शन-पूजन को पंडालों में उमड़ी भीड़

प्रभास के किरदार का नाम विक्रमादित्य बताया गया है। वहीं पूजा के किरदार का नाम प्रेरणा है। फिल्म ‘राधे श्याम’ राधा कृष्ण कुमार द्वारा निर्देशित है एवं भूषण कुमार, वामसी और प्रमोद द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित है। फिल्म ‘राधे श्याम’ को चार भाषाओं हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम में रिलीज किया जाएगा। यह फिल्म संक्रांति के अवसर पर 14 जनवरी 2022 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version