Home फीचर्ड खूंटी के डिस्पैच सेंटर से मतदानकर्मी रवाना, 13 नवम्बर को वोट डाले...

खूंटी के डिस्पैच सेंटर से मतदानकर्मी रवाना, 13 नवम्बर को वोट डाले जाएंगे वोट

rajasthan-news

Rajasthan News : खूंटी के बिरसा कॉलेज स्टेडियम में डिस्पैच सेंटर से मंगलवार को सभी मतदानकर्मियों को रवाना किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने कई मतदान कर्मियों को माला पहनाकर रवाना किया। खूंटी और तोरपा विधानसभा के सभी मतदानकर्मियों को इवीएम और वीवीपैट के साथ सुरक्षाकर्मियों को भी रवाना किया गया।

252 मतदान केंद्रों पर डाले जाएंगे वोट    

खूंटी विधानसभा क्षेत्र के 297 और 59 तोरपा के 252 मतदान केंद्रों पर 13 नवम्बर को वोट डाले जाएंगे। डिस्पैच सेंटर में मतदान कर्मी, पार्टी मिलान एवं मतदान सामग्री प्राप्त कर पूर्व निर्धारित कलस्टर के लिए रवाना किए गए। खूंटी जिले अंतर्गत आने वाले विधानसभा क्षेत्र के कई मतदान केंद्र सघन जंगल पहाड़ और सुदूरवर्ती इलाकों में अवस्थित हैं। दूरस्थ इलाकों में स्थित मतदान केंद्रों में मतदानकर्मियों के लिए कलस्टर में सभी आवश्यक सुविधाएं बहाल की गई हैं।

ये भी पढ़ेंः- केन नदी में भाई-बहन समेत तीन लोग डूबे, तलाश में जुटा पुलिस प्रशासन!

Rajasthan News : मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम  

मतदान सामग्रियों का मिलान कर मतदानकर्मियों को कलस्टर के लिए विभिन्न वाहनों में रवाना किया गया। मतदानकर्मियों के साथ ही सुरक्षाकर्मियों की ड्यूटी भी विधानसभा के सभी मतदानकेंद्रों में निर्धारित की गई है। जिले के सुदूरवर्ती इलाकों में भी मतदानकर्मियों और सुरक्षाकर्मियों को कोई परेशानी न हो, इसे लेकर जिला निर्वाचन कोषांग पूर्व में ही बैठकें आयोजित कर मतदान की सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें) 

Exit mobile version