Home फीचर्ड Satpura Building Fire: सतपुड़ा भवन में लगी आग पर शुरू हुई राजनीति,...

Satpura Building Fire: सतपुड़ा भवन में लगी आग पर शुरू हुई राजनीति, हमलावर हुआ विपक्ष

Satpura Building Fire

भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मंत्रालय के पास स्थित सतपुड़ा भवन (सचिवालय) में लगी भीषण आग पर मंगलवार को 20 घंटे बाद पूरी तरह काबू पा लिया गया है, लेकिन अब इस मामले में राजनीति शुरू हो गयी है। इस मामले को लेकर विपक्ष आक्रामक हो गया है। कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने इसे लंका दहन करार दिया है, वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा कि हनुमान जी की महिमा अपरंपार है। कर्नाटक से सीधे भोपाल पहुंचे और लंका दहन शुरू हो गया। कमलनाथ ने कहा कि सतपुड़ा भवन में लगी आग अत्यंत चिंता का विषय है. आग लगी है या लगी है? अब तक 12 हजार फाइलें जलने की बात कही जा रही है। न जाने कितनी हजारों फाइलें जल चुकी हैं? लक्ष्य क्या था, उद्देश्य क्या था? यह भ्रष्टाचार का बड़ा मामला है।

इसकी जांच स्वतंत्र एजेंसी से कराई जाए। मध्य प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने कहा कि शिवराज सिंह की सरकार ने अपनी ही लंका जला दी ताकि उसके काले कारनामों का पर्दाफाश न हो सके. कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव ने ट्वीट कर कहा कि प्रियंका गांधी ने जब घोटालों की गिनती की तो सतपुड़ा भवन में आग लग गई, कई महत्वपूर्ण फाइलें जल गईं. कहीं आग के बहाने घोटाले के दस्तावेज जलाने की साजिश तो नहीं? यह आग मध्यप्रदेश में बदलाव का संकेत दे रही है।

यह भी पढ़ें-Ghaziabad पुलिस हिरासत में युवक की संदिग्ध हालात में मौत, पुलिसकर्मियों पर 302 के तहत मुकदमा दर्ज

भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मंत्रालय के पास स्थित सतपुड़ा भवन (सचिवालय) में लगी भीषण आग पर मंगलवार को 20 घंटे बाद पूरी तरह काबू पा लिया गया है, लेकिन अब इस मामले में राजनीति शुरू हो गयी है. इस मामले को लेकर विपक्ष आक्रामक हो गया है. कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने इसे लंका दहन करार दिया है, वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है.

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा कि हनुमान जी की महिमा अपरंपार है। कर्नाटक से सीधे भोपाल पहुंचे और लंका दहन शुरू हो गया। कमलनाथ ने कहा कि सतपुड़ा भवन में लगी आग अत्यंत चिंता का विषय है. आग लगी है या लगी है? अब तक 12 हजार फाइलें जलने की बात कही जा रही है। न जाने कितनी हजारों फाइलें जल चुकी हैं? लक्ष्य क्या था, उद्देश्य क्या था? यह भ्रष्टाचार का बड़ा मामला है। इसकी जांच स्वतंत्र एजेंसी से कराई जाए। मध्य प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने कहा कि शिवराज सिंह की सरकार ने अपनी ही लंका जला दी ताकि उसके काले कारनामों का पर्दाफाश न हो सके. कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव ने ट्वीट कर कहा कि प्रियंका गांधी ने जब घोटालों की गिनती की तो सतपुड़ा भवन में आग लग गई, कई महत्वपूर्ण फाइलें जल गईं. कहीं आग के बहाने घोटाले के दस्तावेज जलाने की साजिश तो नहीं? यह आग मध्यप्रदेश में बदलाव का संकेत दे रही है।

कांग्रेस कर रही राजनीति : भाजपा

सतपुड़ा भवन में लगी आग को लेकर दिए बयान पर भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि यह गिद्ध जैसा चरित्र कांग्रेस है। इसे लाशों पर राजनीति करने में मजा आता है। आकस्मिक आग पर मज़ाक उड़ाने में मज़ा आता है। यह अपने आप में दुखद है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने कहा कि कांग्रेस के लोग कह रहे हैं कि हमें पहले से ही पता था, तो क्या लगवाया? जो भी हो मुख्यमंत्री ने वरिष्ठ अधिकारियों की कमेटी बनाई है, जांच में यह बात सामने आएगी। ऐसे कोई महत्वपूर्ण दस्तावेज नहीं थे कि इस तरह का काम किया जा सके। कांग्रेस का आरोप निराधार है।

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस के आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि सतपुड़ा भवन में आग लगने के कारणों की जांच के लिए एक उच्चाधिकार प्राप्त समिति का गठन किया गया है, जो तीन दिन में अपनी रिपोर्ट देगी. डिजिटल युग में दस्तावेजों को नष्ट करना संभव नहीं है। इसमें थोड़ा समय लगेगा, लेकिन जल्द ही पूरा बैकअप तैयार हो जाएगा। आज शाम से वैकल्पिक कार्यालय शुरू हो जाएंगे। कर्मचारी कल से काम शुरू करेंगे। कांग्रेस के आरोप पर बोले- कोई पेट्रोल-केरोसिन कैसे लेगा। हादसों पर राजनीति करती है कांग्रेस।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version