Home फीचर्ड 2000 के नोट का चलन बंद होने पर शुरू हुई राजनीति, कांग्रेस...

2000 के नोट का चलन बंद होने पर शुरू हुई राजनीति, कांग्रेस ने लगाए ये आरोप

rs-2000-note-rbi-

भोपाल: आरबीआई द्वारा 2000 रुपये के नोट का चलन बंद किए जाने से मध्य प्रदेश की सियासत गरमा गई है। इसे लेकर कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा व नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने भाजपा पर आरोप लगाया है। विधायक पीसी शर्मा ने आरोप लगाया है कि बीजेपी ने कर्नाटक में 2000 रुपये के नोट बांटे थे, लेकिन जब वोट नहीं मिले तो लोगों को सबक सिखाने के लिए इन नोटों का चलन बंद कर दिया गया है। वहीं, नेता प्रतिपक्ष ने इसे एक तुगलकी फरमान बताया है।

राज्य के पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा ने 2000 के नोट को चलन से रोकने को लेकर बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि उन्होंने कर्नाटक चुनाव के दौरान 2,000 रुपये के नोट बांटे थे। लोगों ने नोट लिया और वोट नहीं दिया, इसलिए बीजेपी को वोट नहीं देने वालों को प्रताड़ित करने की यह प्रक्रिया है. वहीं, नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने इसे तुगलकी का फरमान बताया है। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री जी बताएं, जब बंद करना ही था तो 2 हजार रुपए का नोट क्यों जारी किया। प्रधानमंत्री मोदी जनता को डरा कर रखना चाहते हैं। पहली नोटबंदी से आम जनता की मौत हुई। नोटबंदी के दौरान भाजपा नेताओं ने कालेधन को सफेद किया।

यह भी पढ़ें-बिग स्क्रीन पर एक साथ नजर आयेंगे ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर, इस फिल्म में हुई एंट्री

गौरतलब है कि भारतीय रिजर्व बैंक ने 2000 के नोट को चलन से वापस लेने का फैसला किया है, लेकिन मौजूदा नोट अमान्य नहीं होंगे। आरबीआई ने बैंकों को 23 मई से 30 सितंबर के बीच 2000 के नोट बदलने का निर्देश दिया है। एक बार में अधिकतम 20,000 रुपये के नोट ही बदले जा सकेंगे। लेकिन, इन नोटों को खाते में जमा करने की कोई सीमा नहीं होगी। बैंक अब से 2000 के नोट जारी नहीं करेंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version