Home उत्तर प्रदेश अब ट्रेन में ड्यूटी के दौरान रात में नहीं सो पाएंगे सिपाही,...

अब ट्रेन में ड्यूटी के दौरान रात में नहीं सो पाएंगे सिपाही, ऐसे होगी निगरानी

बांदा: ट्रेनों में यात्रियों की सुरक्षा पर नजर रखने के लिए रात में ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों (Policemen) से समय-समय पर वीडियो कॉल पर बात की जाएगी, ताकि उन्हें नींद न आए और एक बोगी से दूसरे बोगी में जाने के दौरान वे यात्रियों की देखभाल कर सकें। एडीजी के आदेश पर यह नई व्यवस्था शुरू की गई है।

दिए गए सख्त निर्देश

यह जानकारी पुलिस अधीक्षक रेलवे झांसी जोन विपुल कुमार श्रीवास्तव ने सोमवार को पत्रकारों से बातचीत में दी। उन्होंने बताया कि शाम छह बजे से सुबह छह बजे तक सभी ट्रेनों में एस्कॉर्ट किया जाता है। लेकिन यह नई व्यवस्था इसलिए लागू की गई है ताकि सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के दौरान नींद न आए और उनकी हरकतों पर नजर रखी जा सके। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ट्रेनों में चल रहे अवैध वेंडरों का सत्यापन किया जायेगा। जिन विक्रेताओं का स्थान तय है उन्हें उसी स्थान पर रहने के लिए कहा जाएगा। जो बिना वर्दी के अवैध रूप से घूम रहे हैं। उन विक्रेताओं पर लगाम लगाई जाएगी। बांदा रेलवे स्टेशन के बाहर अवैध पार्किंग के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी लेकर सख्त निर्देश दिए जाएंगे कि स्टेशन के बाहर कोई अवैध पार्किंग न हो।

सफाई व्यवस्था की हुई समीक्षा

इससे पहले उन्होंने बताया कि फिलहाल, अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा और आगामी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मद्देनजर शासन के निर्देश पर सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से मंच का निरीक्षण किया गया। साथ ही संबंधित थाना प्रभारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये हैं। निरीक्षण के दौरान थाने में मालगोदाम, मुख्य एवं बैरक का निरीक्षण किया गया। सफाई व्यवस्था की भी समीक्षा की गयी।

यह भी पढ़ेंः-डीपफेक का शिकार हुए क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर, घटिया वीडियो में बेटी सारा का नाम आने से दुखी

सफाई व्यवस्था संतोषजनक है लेकिन इसके लिए दिए गए निर्देशों से ज्यादा बेहतर नहीं है। जब उनसे ट्रेनों में हो रही चोरियों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि बांदा क्षेत्र में ज्यादातर ट्रेनों के अंदर मोबाइल फोन, पर्स और बैग चोरी हो रहे हैं। यात्रियों से अपील है कि वे भी अपने सामान की सुरक्षा करें। बांदा जीआरपी क्षेत्र में अपराध कम हैं, वर्तमान में जो अपराध हुए हैं उनका खुलासा हो चुका है। दो जांचें लंबित हैं, जिन्हें निस्तारित करने का निर्देश दिया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version