Home उत्तर प्रदेश नाबालिगों को दुबई ले जाने के फिराक में था शाहनवाज, LOC जारी...

नाबालिगों को दुबई ले जाने के फिराक में था शाहनवाज, LOC जारी करेगी पुलिस

shahnawaz

गाजियाबाद: गाजियाबाद में धर्मांतरण (conversion) के मामले में पुलिस की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, नए-नए खुलासे हो रहे हैं। पुलिस की जांच में जुटे सूत्रों के मुताबिक, इस मामले का मुख्य आरोपी शाहनवाज उर्फ ​​बद्दो कई हिंदू बच्चों को दुबई ले जाने की फिराक में था। इन बच्चों ने अपना धर्म बदल (conversion) लिया है। हालांकि पुलिस अधिकारी अभी जांच की बात करते हुए ऑन रिकॉर्ड कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं। लेकिन मामले को काफी गंभीरता से लिया जा रहा है। पुलिस सूत्रों की मानें तो आरोपित शाहनवाज पर विशेष निगरानी (एलओसी) के लिए टीम गठित कर दी गई है।

जांच से जुड़े एक पुलिस अधिकारी का कहना है कि नाबालिगों से पूछताछ और उनके मोबाइल फोन से मिले सबूतों के आधार पर आरोपी बद्दो धर्म परिवर्तन (conversion) के बाद बच्चों को फ्लाइट के जरिए दुबई ले जाने वाला था। पुलिस को मिली ग्रुप चैट से पता चला है कि चैट ग्रुप में नाबालिगों से कहा गया था कि वह उन्हें मुफ्त हवाई यात्रा के साथ दुबई ले जाएगा और वहीं रहेगा और मुफ्त खाना भी मिलेगा।

दुबई में कट्टरपंथियों से जुड़े तार –

सूत्रों के मुताबिक बद्दो के तार दुबई में बैठे कुछ कट्टरपंथियों से भी जुड़े हैं। उसे मुफ्त में धर्म परिवर्तन (conversion) के लिए दुबई जाने का झांसा भी दिया। साथ ही पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या बद्दो नाबालिग बच्चों के कुछ अन्य दोस्तों को बहला-फुसलाकर दुबई ले जाने की साजिश रच रहा था? पुलिस सूत्रों के मुताबिक पुलिस शाहनवाज उर्फ ​​बद्दो का लुकआउट सर्कुलर (LOC) जारी करने जा रही है, क्योंकि बद्दो के विदेश भाग जाने की आशंका है।

यह भी पढ़ेंः-पेट्रोल पंप संचालक ने किया सुसाइड, भाजपा नेता पर लगा प्रताड़ना का आरोप

जिम जाने के बहाने नमाज पढ़ने जाता था युवक –

दिल्ली से सटे गाजियाबाद की पुलिस ने एक युवक के पिता की शिकायत पर धर्म परिवर्तन (conversion) गिरोह का पर्दाफाश किया था। एक पिता ने पुलिस को बताया था कि उनका बेटा पिछले कई दिनों से दिन में पांच बार जिम के नाम से घर से बाहर निकलता था। जब उन्होंने अपने बेटे का पीछा किया तो उन्हें पता चला कि वह घर से पांच बार मस्जिद में नमाज पढ़ने के लिए निकलते थे न कि जिम में। मामला पुलिस तक पहुंचा तो जांच करने पर नाबालिग ने बताया कि उसने मुंबई के एक व्यक्ति से ऑनलाइन गेम खरीदा था। इसके बाद उस व्यक्ति ने धर्म परिवर्तन के लिए उसका ब्रेनवॉश किया। पुलिस ने इस मामले में सेक्टर 23 स्थित एक मस्जिद से एक मौलवी को भी गिरफ्तार किया था, वहीं इन अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम मुंबई भी गई थी, लेकिन अब तक वह पुलिस गिरफ्त से बाहर है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version