क्राइम

पुलिस ने ड्रग्स माफिया पर कसा शिकंजा, 18 किलोग्राम गांजा सहित तस्कर गिरफ्तार

arrest-2

जयपुरः जयपुर पुलिस की ओर से जयपुर शहर में चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप अभियान के तहत जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने बस्सी थाना इलाके में ड्रग्स माफिया पर शिकंजा कसते हुए एक आरोपित तस्कर को गिरफ्तार किया है और साथ ही 18 किलोग्राम गांजा एवं परिवहन में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल बरामद की है। पुलिस उपायुक्त (अपराध) वन्दिता राणा ने बताया कि ऑपरेशन क्लीन स्वीप अभियान के तहत जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने बस्सी थाना इलाके में ड्रग्स माफिया पर शिकंजा कसते हुए एक आरोपित तस्कर गिरिराज सैनी (38) निवासी गंगापुर जिला सवाई माधोपुर को गिरफ्तार किया गया है और 18 किलोग्राम गांजा एवं परिवहन में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल बरामद की है।

ये भी पढ़ें..पंजाब के बाद आप इस राज्य में करेगी सीएम उम्मीदवार का ऐलान

गिरफ्तार आरोपित गिरिराज सैनी मूलतः गांव खानपुर बड़ौदा, प्रेमपुरा की ढाणी, गंगापुर सदर जिला सवाई माधोपुर का निवासी है और यह अवैध मादक पदार्थ गांजा राजस्थान की सीमाओं पर स्थित राज्य उत्तर प्रदेश (यूपी) के आसपास गांवों से तस्करी करना स्वीकार किया है। आरोपित गिरिराज सैनी स्वयं ही उतरप्रदेश जाकर मोटरसाइकिल के जरिये मादक पदार्थ गांजे की तस्करी कर जयपुर शहर में सप्लाई करता है।

यह अवैध मादक पदार्थ गांजा पांच- छह हजार रुपये प्रति किलो के भाव से खरीद कर जयपुर शहर दस-बारह हजार रुपये प्रति किलोग्राम में सप्लाई करता है। इसके अलावा आरोपित पूर्व में भी पुलिस थाना प्रतापनगर में दो किलोग्राम मादक पदार्थ गांजे की तस्करी में गिरफ्तार हो चुका है। फिलहाल आरोपित से अवैध मादक पदार्थ गांजे के सप्लायर एवं खरीददार के नेटवर्क के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)