Home बंगाल पुलिस ने सुकांत मजूमदार को रिसड़ा में प्रवेश करने से रोका, हुई...

पुलिस ने सुकांत मजूमदार को रिसड़ा में प्रवेश करने से रोका, हुई झड़प

हुगली: पश्चिम बंगाल के हुगली जिल़े के रिसड़ा में रविवार शाम से शुरू हुई हिंसा के बाद से इलाके में धारा 144 लागू है। ऐसे में सोमवार को घटनास्थल का जायजा लेने पहुंचे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार को पुलिस ने रिसड़ा में प्रवेश करने से रोक दिया। इससे नाराज भाजपा नेता सुकांत मजूमदार व उनके समर्थकों की पुलिस से झड़प हो गई। पुलिस के मुताबिक उस इलाके में धारा 144 लागू है, इसलिए किसी को भी प्रवेश की इजाजत नहीं है।

सुकांत मजूमदार ने आरोप लगाया कि उन्हें जानबूझकर रोका गया। इसके विरोध में पार्टी कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने सड़क पर बैठकर अपना विरोध शुरू कर दिया। एक अन्य सांसद ज्योतिर्मय सिंह महतो भी इसमें शामिल हुए। भाजपा कार्यकर्ताओं ने बेरिकेड्स तोड़ दिए और पुलिस से भिड़ गए।

यह भी पढ़ें-Acer इस कीमत में भारत में लाया Intel Core i-3 प्रोसेसर वाला नया लैपटॉप, देखें डिटेल्स

पता चला है कि सुकांत मजूमदार सोमवार को कोननगर अस्पताल में भर्ती पार्टी विधायक को देखने गए थे। वहां से वे रिसड़ा का हाल जानने वहां जा रहे थे, लेकिन पुलिस ने सीएस मुखर्जी रोड और जीटी रोड के बीच रिसड़ा के प्रवेश द्वार पर उनकी कार को रोक लिया। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि तृणमूल के सांसद वहां जा सकते हैं और हमें रोका जा रहा है। उन्होंने कहा कि पूरे मामले से अमित शाह को अवगत कराया जाएगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version