Home अन्य क्राइम पुलिस ने मुठभेड़ में तीन बदमाशों को मारी गोली, लॉरेंस बिश्नोई गैंग...

पुलिस ने मुठभेड़ में तीन बदमाशों को मारी गोली, लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े…

police-shot-three-miscreants-in-the-encounter-lawrence-bishnoi

 

सोनीपतः खरखौदा क्षेत्र में सोमवार को गांव गढ़ी सिसाना के खेतों में एंटी गैंगस्टर यूनिट और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में तीन बदमाशों को गोली लगी। तीनों को खरखौदा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इन बदमाशों के लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़े होने की संभावना है और ये दीपक मान हत्याकांड से भी जुड़े हो सकते हैं।

सोमवार को खरखौदा के सिसाना गांव के पास नहर पर जिले की स्पेशल एंटी गैंगस्टर एक्टिविटी यूनिट और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में तीन युवकों को गोली लग गई। तीनों घायल युवकों को खरखौदा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनके अलावा पुलिस ने एक युवक को भी गिरफ्तार किया है। चारों युवक गांव गढ़ी सिसाना के रहने वाले हैं। उनकी पहचान जगबीर, मंजीत, चेतन और ओजस के रूप में हुई है। मूलरूप से रोहतक के गांव बलंभा निवासी ओजस गांव गढ़ सिसाना में अपने ननिहाल में रहता है। सीआईए टीम में एसई सिकंदर, जितेंद्र एचसी, महिपाल एचसी, नरेश एचसी, प्रदीप और हेड कांस्टेबल शिखर, संदीप और कांस्टेबल कृष्ण और सुमित शामिल थे।

यह भी पढ़ेंः-UP: बिजनौर में अवैध पटाखा फैक्ट्री का पर्दाफाश, चार गिरफ्तार

बताया गया कि जिस गढ़ी सिसाना में स्पेशल एंटी गैंगस्टर एक्टिविटी यूनिट सोनीपत के साथ मुठभेड़ हुई, वह लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शूटर प्रियव्रत फौजी का गांव है। आशंका व्यक्त की जा रही है कि इनका संबंध दीपक मान हत्याकांड से भी हो सकता है। इन बदमाशों के लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े होने की आशंका जताई जा रही है। प्रियव्रत फौजी सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में आरोपी हैं। सोनीपत पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें

Exit mobile version