Home प्रदेश वाहन चोर गिरोह का पुलिस ने किया खुलासा,दो शातिर अपराधी गिरफ्तार

वाहन चोर गिरोह का पुलिस ने किया खुलासा,दो शातिर अपराधी गिरफ्तार

बगहा: पश्चिम चंपारण जिला में सक्रिय राज्य स्तरीय वाहन चोर गिरोह का पुलिस ने खुलासा करते हुए दो शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है। साथ ही इन चोरों के पास से 3 रेसर बाइक भी बरामद हुआ है। एसडीपीओ कैलाश प्रसाद ने बताया कि सक्रिय चोर गिरोह के गिरफ्तार दो शातिर पेशेवर अपराधी है,जो वाहन चोरी की घटना को अंजाम देते थे।आशंका जताई जा रही है कि इन चोरी के वाहनों का आपराधिक घटनाओं में इस्तेमाल किया जाता था।

दरअसल यूपी-नेपाल सीमा पर स्थित पश्चिम चंपारण जिला के कई हिस्सों में पिछले कुछ समय से वाहन चोरी की बढ़ती घटनाओं को लेकर पुलिस की ओर से टीम गठित कर इसके विरुद्ध कार्रवाई शुरू की गई। जिसमें पहले भी पुलिस को सफलता मिली है और शनिवार को भी दो चोरों के साथ चोरी के वाहन बरामद किए गए और पुलिस इन गिरफ्तार अपराधियों से गहन पूछताछ कर इनकी निशानदेही पर आगे की कार्रवाई व छापेमारी में जुट गई है।

यह भी पढ़ें-रंगदारी मांगने में वांछित 25 हजार के पुरस्कार घोषित दो अभियुक्त…

बगहा और रामनगर समेत जिले के कई हिस्सों में लगातार बढ़ती वाहन चोरी की घटनाओं को लेकर बगहा एसपी के निर्देश पर गठित टीमें गहन जांच और छापेमारी में जुटी है।इसी दौरान पुलिस को यह सफलता मिली है।जिसमें पटखौली थानाध्यक्ष लालबाबू प्रसाद यादव और पुलिस अधिकारी आदि शामिल है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version