हत्या के मामले का पुलिस ने किया खुलासा, आरोपी गिरफ्तार

कांकेर: जिले के भानुप्रतापपुर थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम कन्हार गांव निवासी मृतक कन्हैयालाल गावड़े का शव 3 जून को रेलवे स्टेशन के समीप एक झोपड़ी में मिला था। पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए मामले में विवेचना जांच शुरू की। पुलिस ने मोबाइल के लोकेशन के आधार पर मोबाइल धारक से पूछताछ में शिनाख्ती पर मुख्य आरोपित को गुरुवार देर रात गिरफ्तार कर लिया है।

मृतक की पत्नी सम्पतिन गावड़े की रिपोर्ट पर थाना भानुप्रतापपुर में मर्ग पंजीबद्ध कर पंचनामा कार्रवाई कर जांच जारी थी। पुलिस पहले इस मामले को सामान्य रूप से देख रही थी। समाचार पत्रों में मृतक के द्वारा मौत से पहले अपनी जमीन खरीदी बिक्री को लेकर हुई धोखाधड़ी की शिकायत पर जांच नहीं होने का मामला सामने आने के बाद सर्व आदिवासी समाज द्वारा ज्ञापन सौंपकर मामले की सूक्ष्म जांच व दोषियों पर कार्रवाई की मांग की गई थी। कांकेर पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को हत्या के मामले का खुलासा करते हुए आरोपित को पकड़ने में मिली सफलता के बारे में बताया। जिसमें कन्हैया गावड़े की हत्या होना पाये जाने पर अपराध पंजीबद्ध कर आरोपित सुरेन्द्र गौर पिता राम अवतार गौर उम्र 30 वर्ष निवासी खुण्डिया बांध जिला मुंगेली को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें- इंद्र देवता को मनाने के लिए अपनाया अजीबो-गरीब टोटका, जानें क्या है पूरा मामला

पुलिस अधीक्षक कांकेर शलभ कुमार सिन्हा ने बताया कि गोरखनाथ बघेल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, मोतीराम पटेल निरीक्षक थाना प्रभारी भानुप्रतापपुर द्वारा जांच में घटना स्थल रेलवे स्टेशन भानुप्रतापपुर के सामने बने झोपड़ीनुमा घर के दरवाजे में अंदर की तरफ से दरवाजे की संकली मय ताला लगाना संभव नहीं होना पाया। घटना स्थल से मृतक के मोबाइल, मोटरसाइकिल एवं मृतक के पूर्व के शिकायत पत्रों पर दिये गये मोबाइल नम्बरों का सीडीआर लिये जाने पर मृतक का मोबाइल लोकेशन भिलाई में मिला। मोबाइल धारक का पता करने पर तेरसू सोनकर एवं श्रवण सोनकर को पकड़कर पूछताछ करने पर उसका दोस्त सुरेन्द्र कुमार गौर ने उपयोग करने देना बताया और उसके पास एक नई मोटरसाईकिल का होना भी बताया। जिसपर सुरेन्द्र गौर को पकड़कर पूछताछ करने पर कन्हैया गावड़े के साथ शराब दारू पीने के बाद घटना दिनांक को बीड़ी नहीं लाने की बात पर गाली गलौच करने से पास में पड़े पत्थर से कन्हैया गावड़े के सिर में मारकर हत्या कर दरवाजे को सांकल और ताला लगाकर कन्हैया गावड़े की बाहर खड़ी मोटरसाइकिल को लेकर भागने की बात सामने आई, जिसके बाद हत्या के आरोपित सुरेन्द्र गौर को गिरफ्तार किया गया है।