प्रदेश हरियाणा

पुलिस की बड़ी कार्रवाई, गैंगस्टर की जमीन पर बने मकान पर चलाया बुल्डोजर

3hsr14_576

हिसारः हांसी पुलिस ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए थुराना निवासी अजीत उर्फ सोनू द्वारा अवैध रूप से कब्जाई गई जमीन पर बने मकान पर बुल्डोजर चलाया। अजीत पर हत्या, हत्या प्रयास, अपहरण, जान से मारने की धमकी, शस्त्र अधिनियम व मारपीट करने सहित संगीन धाराओं के तहत नारनौंद थाना में 16 मामले दर्ज हैं। इसके अलावा थाना उचाना, सदर हांसी, बरवाला, शहर हांसी, भूना, कैथल, नरवाना में भी अनेक केस दर्ज है।

जिला प्रशासन की मदद से हांसी पुलिस ने गैंगस्टर अजीत उर्फ सोनू के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जमीन पर कब्जा करके अवैध रूप से बनाए मकान को जमींदोज किया। हांसी की पुलिस अधीक्षक नितिका गहलोत के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक राजसिंह नेतृत्व में काम करते हुए यह कार्रवाई की। पुलिस के अनुसार आरोपी ने गांव की जमीन पर क्षेत्र में भय का माहौल बनाने के लिए मकान का निर्माण करवाया गया था। पुलिस ने आरोपी की संपत्ति की जांच की गई जिससे पता लगा कि आरोपित ने पंचायत की जमीन पर अवैध कब्जा किया हुआ था जिसे पुलिस ने जिला प्रशासन की मदद से तोड़ दिया। आरोपी ने कब्जा की गई जमीन पर दुकानें बनाई हुई थी। इसके अलावा ऊंची चारदीवारी बनाई गई थी और अवैध कब्जा की गई जमीन पर एक मकान का निर्माण भी किया गया था। आरोपी द्वारा इस मकान का प्रयोग अपने गैंग के सदस्य, आपराधिक प्रवृत्ति के लोग उसी क्षेत्र में अपराध करने के बाद यहीं रुकते थे। आरोपी द्वारा अपने निजी क्षेत्र में दबदबा बनाने के लिए इस यह निर्माण कार्य कराया गया था।

पुलिस अधीक्षक नितिका गहलोत ने बताया कि पुलिस द्वारा जिले के अन्य नशा तस्करों, अवैध कारोबारियों की संपत्ति के रिकॉर्ड को भी एकत्रित किया जा रहा है। इसके बाद उनके खिलाफ भी यही कार्रवाई होगी। ऐसे लोगों की पुश्तैनी अथवा खरीदी हुई संपत्ति का ब्यौरा जुटाया जा रहा है। ऐसे में लोगों द्वारा अवैध रूप से कमाई गई संपत्ति के साथ-साथ उनकी बेनामी संपत्ति का भी ब्यौरा लगातार जुटाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी व्यक्ति को किसी भी आपराधिक तत्व की बेनामी संपत्ति के बारे में जानकारी है तो वह तुरंत अपने संबंधित थाना प्रबंधक को इसकी सूचना दें, उसका नाम गुप्त रखा जाएगा। इस कार्रवाई के दौरान नारनौंद थाना प्रभारी चन्द्रभान सहित भारी पुलिस बल तैनात था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)