Home दिल्ली भड़काऊ भाषण पर पुलिस ने कसा शिकंजा, ओवैसी, यति नरसिंहानंद समेत 31...

भड़काऊ भाषण पर पुलिस ने कसा शिकंजा, ओवैसी, यति नरसिंहानंद समेत 31 लोगों पर दर्ज हुआ मामला

नई दिल्ली: भड़काऊ भाषण देकर बवाल काटने वालों के खिलाफ पुलिस शिकंजा कसता जा रहा है। दिल्ली पुलिस की इंटेलीजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटजिक ऑपरेशन (आईएफएसओ) यूनिट ने भड़काऊ भाषण देकर नफरत के संदेश फैलाने एवं सोशल मीडिया पर उसे पोस्ट करने के आरोप में दो एफआईआर में 31 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

इसमें असदुद्दीन ओवैसी, यति नरसिंहानंद एवं नूपुर शर्मा सहित अन्य लोग शामिल हैं। नूपुर के खिलाफ तो मुंबई के बाद दिल्ली में यह दूसरी एफआईआर है। एफआईआर की जद में आए इन लोगों पर कथित तौर पर नफरत भरे संदेश फैलाने का आरोप है। विभिन्न समूहों पर उकसाने का आरोप है और ऐसी स्थिति पैदा कर रहे हैं जिससे शांति-व्यवस्था को नुकसान पहुंच सकता है।

दिल्ली पुलिस के मुताबिक दोनों एफआईआर दिल्ली पुलिस ने सुमोटो लेते हुए दर्ज की है। दिल्ली पुलिस की आईएफएसओ यूनिट के डीसीपी केपीएस मल्होत्रा का कहना है कि नूपुर के विवादित बयान के बाद सोशल मीडिया का विश्लेषण किया गया, जिसके आधार पर आरोपियों की सूची तैयार की गई। नूपुर के बयान से पहले और बाद में जो भी ट्वीट हुए और सोशल मीडिया पर विवादित बयान आए, उनकी पड़ताल करने के बाद पुलिस ने दोनों एफआईआर दर्ज की है।

इन 31 लोगों पर केस दर्ज

सादाब चौहान, सबा नकवी, हफिजुल हसन अंसारी, बिहारी लाल यादव, इलियास सरफुदीन मौलाना मुफ़्ती नदीम,अब्दुर रहमान, आर विक्रमण, नगमा शेख, डॉ मोहम्मद करीम तुर्क, अतितुर रहमान खान, शुजा अहमद, विनीता शर्मा, इम्तियाज अहमद, असदुद्दीन ओवैसी, कुमार दिवशंकर, दानिश कुरैशी, यति नरसिंहानंद, स्वामी जितेंद्रनंद, लक्ष्मण दास, अनिल कुमार मीणा, काशिफ, मोहम्मद शाजिद शाहीन, कु सेनसई, गुलज़ार अंसारी, सैफ एड दिन कुतुज़ मौलाना सरफराज, पूजा शाकुन पांडेय, मिनाक्षी चौधरी और मसूद फयाज हासमी शामिल है।

गृह मंत्रालय को दी कार्रवाई की रिपोर्ट

वहीं, सूत्रों की मानें तो भड़काऊ भाषण मामले में एफआईआर दर्ज करने के बाद गृह मंत्रालय को दिल्ली पुलिस की आईएफएसओ यूनिट रिपोर्ट सौंपी और मंत्रालय के अधिकारियों के बीच बैठक की। पुलिस ने इन लोगों के खिलाफ अलग-अलग प्रावधानों के तहत केस दर्ज किया है। इसके लिए पुलिस आरोपियों को नोटिस देकर पूछताछ के लिए बुलाएगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version