Home छत्तीसगढ़ नक्सलियों का आतंक! पोकलेन मशीन को लगाई आग, ट्रैक्टर लेकर हुए फरार

नक्सलियों का आतंक! पोकलेन मशीन को लगाई आग, ट्रैक्टर लेकर हुए फरार

सुकमाः जिले के कोंटा के पास ग्राम मुरलीगुड़ा खेत में खड़ी पोकलेन मशीन को शनिवार देर रात करीब 12 बजे हथियार बंद नक्सलियों ने डीजल टैंक को फोड़कर डीजल निकालकर पोकलेन मशीन में आग लगा दी I नक्सलियों ने वहां काम करने वाले तीन मजदूरों काका, प्रशांत व अखिलेश कुमार की जमकर पिटाई कर दिया। नक्सलियों ने मजदूरों को वहां काम नकरने की चेतावनी देते हुए चले गए। घायलों को कोंटा अस्पताल लाया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोंटा से करीब छह किमी दूर ग्राम मुरलीगुड़ा के पास एक निजी खेत में पिछले हफ्तेभर से काम चल रहा था। पोकलेन मशीन से खेत में भूमि समतलीकरण करने का काम करने के बाद मजदूर वहीं रुक गए और मशीन को भी वहीं खड़ा कर दिया। बीती रात करीब 12 बजे के आस-पास 10 से 15 नक्सली वहां आ धमके और मजदूरों की जमकर पिटाई करना शुरू कर दिया। उसके बाद डीजल टैंक को फोड़कर डीजल निकालकर पोकलेन मशीन में आग लगाकर वहां खड़े एक ट्रैक्टर को अपने साथ ले गए।

यह भी पढ़ें-रेलवे के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ने किशोरी से किया दुष्कर्म, हाथ-पैर बांध झाड़ी में फेंका

एसडीओपी कोंटा कृष्णा पटेल ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि देर रात नक्सलियों ने आगजनी की और मजदूरों के साथ मारपीट की है। घायलों का इलाज चल रहा है, नक्सली ग्रामीणों को निशाना बना रहे हैं। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके के लिए रवाना किया गया।

Exit mobile version