Home टॉप न्यूज़ PM Modi In Deoghar: 5000 जवानों के साथ ड्रोन की भी रहेगी...

PM Modi In Deoghar: 5000 जवानों के साथ ड्रोन की भी रहेगी पैनी नजर, ऐसी रहेगी पीएम की सुरक्षा व्यवस्था

pm-modi

रांची: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime minister Narendra Modi) 12 जुलाई को देवघर (Deoghar) आ रहे हैं। प्रधानमंत्री वायुसेना के विशेष विमान से देवघर पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री के देवघर दौरे को लेकर विशेष सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है। प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर पांच हजार पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। एसपीजी की टीम भी पिछले तीन दिनों से देवघर में कैंप कर रही है।

प्रधानमंत्री मोदी (Prime minister Narendra Modi) की सुरक्षा में एसपीजी के अलावा पैरामिलिट्री, आईआरबी, जैप, रैफ, जिला बल, बम निरोधक दस्ता, खोजी कुत्ता दस्ता रहेंगे। सादे लिबास में केंद्रीय व राज्य खुफिया विभाग की टीम की भी पूरे क्षेत्र पर नजर रहेगी। प्रधानमंत्री के काफिले के रूट पर सभी ऊंचे भवन पर विशेष स्नाइपर दस्ता तैनात रहेगा। रास्ते में पड़ने वाले हर घर, दुकान सहित अन्य प्रतिष्ठान में पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। सड़क किनारे भी पुलिस वाले मुस्तैद रहेंगे। ड्रोन कैमरे से भी पूरे इलाके पर लगातार नजर रखी जा रही है।

ये भी पढ़ें..मथुरा-काशी की तर्ज पर नैमिषारण्य धाम का होगा विकास, जानें क्या…

16,835 करोड़ की योजनाओं की सौगात –

काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के विकास के बाद अब प्रधानमंत्री मोदी (Prime minister Narendra Modi) मंगलवार को देवघर स्थित द्वादश ज्योतिर्लिंग बैद्यनाथधाम (Baijnath dham) के विकास की लंबी लकीर खींचेंगे। नरेन्द्र मोदी पहले प्रधानमंत्री हैं जो बाबा बैजनाथ की पूजा करेंगे। देवघर में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के साथ-साथ एम्स की सौगात देकर ना सिर्फ झारखंड के विकास का खाका खींचेंगे, बल्कि इन दोनों ही योजनाओं से बिहार और बंगाल के लोगों को भी लाभ मिलेगा। प्रधानमंत्री मंगलवार को देवघर से कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे, जिसकी कुल अनुमानित लागत लगभग 16,835 करोड़ है। इसमें देवघर के आसपास और राजधानी रांची से जुड़ी योजनाएं शामिल हैं। इन योजनाओं के शिलान्यास और उद्घाटन का सिलसिला प्रधानमंत्री के मंगलवार की दोपहर देवघर पहुंचते ही शुरू होगा।

बिहार और बंगाल को होगा फायदा –

प्रधानमंत्री के तोहफे से बिहार (Bihar) और झारखंड (Jharkhand) समेत अन्य राज्य भी प्रभावित होंगे। प्रधानमंत्री 6,565 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इनमें सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के 8 प्रोजेक्ट, रेलवे के तीन, पेट्रोलियम एंड नेचुरल गैस का एक प्रोजेक्ट शामिल है। साथ ही प्रधानमंत्री 10,270 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे। इनमें पर्यटन (tourism), स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की एक योजना, रेलवे की दो, 401.03 करोड़ का देवघर एयरपोर्ट, 39 करोड़ का बाबा बैजनाथ धाम का विकास, 1790.3 करोड़ की गोरहर से खैरा टुंडा सिक्स लेन, 1332.8 करोड़ की खैरा टुंडा से बरवाअड्डा सिक्स लेन सड़क, 519 करोड़ की रांची महोलिया फोरलेन सड़क, 284.7 करोड़ का चौका से साहेरबेरा फोरलेन सड़क, 1144 करोड़ की गोविंदपुर चास वेस्ट बंगाल बॉर्डर फोरलेन सड़क, 2500 करोड़ की बोकारो अंगुल जगदीशपुर हल्दिया पाइपलाइन, 161.5 करोड़ का बरही में नया एलपीजी प्लांट, 93.4 करोड़ का बोकारो में एलपीजी प्लांट, 886 करोड़ का गढ़वा महुरिया रेलवे डबलिंग प्रोजेक्ट, 35 करोड़ का हंसडीहा गोड्डा रेलवे इलेक्ट्रिफिकेशन, 1103 करोड़ का देवघर में एम्स शामिल है।

प्रधानमंत्री जिन योजनाओं की आधारशिला रखेंगे, उनमें चार फोरलेन सड़क समेत एनएच 75 और एनएच 133 पर पेव्ड शोल्डर के साथ टू लेन सड़क, झरिया ब्लॉक सरफेस फैसिलिटी और पाइपलाइन, जसीडीह बाईपास न्यू लेन, गोड्डा कोच मेंटेनेंस डिपो के अलावा रांची के इटकी इलाके में रेलवे ओवर ब्रिज कचहरी चौक से पिस्का मोड़ तक एलिवेटेड कॉरिडोर रांची रेलवे स्टेशन का हरी डेवलपमेंट प्रोजेक्ट शामिल है। इन परियोजनाओं की अनुमानित लागत लगभग 835 करोड़ है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

Exit mobile version