PM Rozgar Mela: 71 हजार युवाओं आज मिलेगी नौकरी, पीएम मोदी सौंपेंगे नियुक्ति पत्र

pm-modi
PM Rozgar Mela: :71 हजार युवाओं आज मिलेगी नौकरी, पीएम मोदी सौंपेंगे नियुक्ति पत्र

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज (शुक्रवार) देश भर के युवाओं को बड़ा तोहफा देने जा रहे है। पीएम मोदी आज 10 लाख कर्मियों के लिए भर्ती अभियान ‘रोजगार मेला’ (PM Rojgar Mela 2023) के तहत सरकारी विभागों और संगठनों में भर्ती लगभग 71,000 नवनियुक्त युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। इसके अलावा पीएम मोदी इस युवाओं को संबोधित भी करेंगे।

ये भी पढ़ें..पहलवानों ने की खेल मंत्री से मुलाकात, कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष को पद से हटाने की मांग

पीएम कार्यालय से दी गई जानकारी के मुताबिक रोजगार (PM Rozgar Mela) मेला-रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। देश भर से चुने गए यह लोग कनिष्ठ अभियंता, लोको पायलट, तकनीशियन, इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, कांस्टेबल, स्टेनोग्राफर, कनिष्ठ लेखाकर्मी, ग्रामीण डाक सेवक, आयकर निरीक्षक, शिक्षक, नर्स, डॉक्टर, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी, पीए, एमटीएस जैसे विभिन्न पदों पर आसीन होंगे।

बता दें कि पीएम मोदी ने पिछले साल अक्टूबर महीने में ‘रोजगार मेला’ की शुरुआत की थी। उन्होंने एक समारोह में 75,000 नवनियुक्त कर्मियों को नियुक्ति पत्र सौंपे थे। जिसमें सरकारी सेवकों के लिए आचार-संहिता, कार्यस्‍थल पर नैतिकता, सत्‍यनिष्‍ठा और मानव संसाधन नीतियां शामिल हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)