गुवाहाटीः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार से पूर्वोत्तर राज्यों के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे । इस दौरान वे तीन राज्यों में गठित हो रही नई सरकारों के शपथ ग्रहण समारोह में भी शामिल होंगे। इन राज्यों के विधानसभा चुनावों के परिणाम दो मार्च को घोषित किये गये थे। भाजपा गठबंधन की सरकार नागालैंड, त्रिपुरा और मेघालय में वापस लौटी है। नई सरकार मंगलवार से अगले दो दिनों तक शपथ लेगी।
असम के स्वास्थ्य मंत्री केशव महंत ने बताया कि पीएम मोदी मंगलवार को सुबह दस बजे यहां गोपीनाथ बोरदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे और जहां से सीधे मेघालय चले जायेंगे। एनपीपी के नेतृत्व वाले मेघालय डेमोक्रेटिक अलायंस (एमडीए) ने राज्य में लगातार दूसरी बार सरकार बनाने का दावा पेश किया है। इस गठबंधन का नेतृत्व कोनराड संगमा कर रहे हैं और इसे 32 विधायकों का समर्थन प्राप्त है। भाजपा इस गठबंधन का हिस्सा है और उसे मंत्री पद मिला है।
मेघालय के बाद वे नगालैंड की राजधानी कोहिमा जाएंगे, जहां पर मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेंगे। दोनों शपथ ग्रहण में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, पूर्वोत्तर राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ-साथ असम के मुख्यमंत्री और एनईडीए के संयोजक डॉ हिमंत बिस्वा सरमा और भाजपा के पूर्वोत्तर प्रभारी संबित पात्रा भी समारोह में शामिल होंगे।
इसके अलावा आज शाम होने वाली असम सरकार की कैबिनेट बैठक में भी पीएम मोदी हिस्सा लेंगे. इसके साथ ही प्रधानमंत्री बुधवार को त्रिपुरा में मुख्यमंत्री डॉ. माणिक साहा के शपथ ग्रहण समारोह में भी शामिल होंगे। प्रधानमंत्री पहली बार असम सरकार की कैबिनेट बैठक में शामिल होंगे। गृह मंत्री अमित शाह बीती रात ही गुवाहाटी पहुंच गए हैं. वे सुबह शिलांग के लिए रवाना हुए।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)