बेंगलुरुः पीएम नरेन्द्र मोदी (pm modi) आज (रविवार) कर्नाटक के दौरे पर हैं। वो यहां कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। प्रधानमंत्री पूर्वाह्न करीब 11 बजे कर्नाटक स्टेट ओपन यूनिवर्सिटी मैसूरु में ‘प्रोजेक्ट टाइगर के 50 साल पूरे होने की स्मृति में’ आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। इसी के साथ वे आज देश में बाघों की जनसंख्या के आंकड़े भी जारी करेंगे। इस बीच पीएम मोदी नए लुक में कर्नाटक के बांदीपुर और मुदुमलाई टाइगर रिजर्व का दौरा करने पहुंच चुके है।
पीएम कार्यालय के मुताबिक इस कार्यक्रम के दौरान वो बाघ संरक्षण के लिए अमृत काल का विजन (बाघ अभयारण्यों के प्रबंधन के पांचवें चक्र) की मतगणना की रिपोर्ट जारी करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी बाघों की संख्या घोषित करेंगे और अखिल भारतीय बाघ अनुमान (पांचवां चक्र) की रिपोर्ट जारी करेंगे। इस अवसर पर एक स्मारक सिक्का भी जारी किया जाएगा।
पीएम मोदी इससे पहले सुबह लगभग सवा सात बजे बांदीपुर बाघ अभयारण्य पहुंचे। वह मुदुमलाई बाघ अभयारण्य में थेप्पाकाडु हाथी शिविर का भी दौरा करेंगे। इस दौरान उनका कर्मचारियों से संवाद का भी कार्यक्रम है। इसके अलावा पीएम मोदी बांदीपुर टाइगर रिजर्व में बाघों के संरक्षण की गतिविधियों में शामिल फ्रंटलाइन फील्ड स्टाफ और स्वयं सहायता समूहों के साथ बातचीत भी करेंगे।
PM @narendramodi is on the way to the Bandipur and Mudumalai Tiger Reserves. pic.twitter.com/tpPYgnoahl
— PMO India (@PMOIndia) April 9, 2023
10 मई को कर्नाटक में चुनाव
गौरतलब है कि कर्नाटक में विधानसभा चुनाव होने हैं। जिसे देखते हुए पीएम मोदी का यह दौरा बेहद खास माना जा रहा है। पीएम के इस दौरे पर कर्नाटक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया ने सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने यात्रा से पहले कहा था कि आदर्श आचार संहिता प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, मंत्रियों या विधायकों की परवाह किए बिना सभी पर समान रूप से लागू होती है। बता दें कि कर्नाटक 10 मई को मतदान होना जबकि इसके नतीजे 13 मई को आएंगे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)