B20 summit India 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 अगस्त को दोपहर 12 बजे नई दिल्ली में बी20 समिट इंडिया 2023 को संबोधित करेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी इस समिट में हिस्सा ले रहे बिजनेस जगत के दिग्गजों को संबोधित करेंगे। B20 शिखर सम्मेलन भारत B20 इंडिया विज्ञप्ति पर विचार-विमर्श और चर्चा करने के लिए दुनिया भर के नीति निर्माताओं, व्यापारिक नेताओं और विशेषज्ञों को एक साथ लाता है। बी20 इंडिया विज्ञप्ति में जी20 को प्रस्तुत की जाने वाली 54 सिफारिशें और 172 नीतिगत कार्रवाइयां शामिल हैं। यह वैश्विक व्यापार समुदाय के साथ आधिकारिक G20 संवाद मंच है।
B20, G20 में सबसे प्रमुख भागीदारी समूहों में से एक
2010 में स्थापित, B20 G20 में सबसे प्रमुख भागीदारी समूहों में से एक है, जिसमें कंपनियां और व्यावसायिक संगठन शामिल हैं। बी20 आर्थिक वृद्धि और विकास को बढ़ावा देने के लिए ठोस कार्रवाई योग्य नीति के लिए सिफारिशें करता है। तीन दिवसीय शिखर सम्मेलन 25 अगस्त को R.A.I.S.E – जिम्मेदार, त्वरित, अभिनव, टिकाऊ और न्यायसंगत व्यवसाय विषय पर शुरू हुआ। इसमें करीब 55 देशों के 1,500 से ज्यादा प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं।
ये भी पढ़ें..NASA का स्पेस एक्स क्रू-7 मिशन ISS के लिए हुआ रवाना, पढ़े पूरी खबर
PM मोदी मन की बात के 104वां एपिसोड को करेंगे संबोधित
पीएम मोदी रविवार को मन की बात रेडियो कार्यक्रम के 104वें एपिसोड को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम का प्रसारण सुबह 11 बजे किया जाएगा। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि हर चीज की तरह इस बार भी रात 11 बजे बनें और भारत की प्रेरक जीवन यात्राओं से परिचित हों. पीएम मोदी ने 103वें एपिसोड में मेरी माटी मेरा देश अभियान की शुरुआत की। मन की बात की शुरुआत 3 अक्टूबर 2014 को हुई थी। 30 अप्रैल 2023 को पीएम मोदी ने इसका 100वां एपिसोड पूरा किया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)