Ujjain: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की पत्नी जशोदाबेन (Jashodaben) शुक्रवार को उज्जैन पहुंचीं। यहां उन्होंने बाबा महाकाल के दर्शन किए और पूजा-अर्चना की। भोग आरती के बाद उन्होंने मंदिर के गर्भगृह की चौखट से पूजा-अर्चना की। बाद में वे नंदी हॉल में बैठकर कुछ देर ध्यान में बैठीं। उनके साथ परिवार के अन्य सदस्य भी थे।
Ujjain: बाबा का लिया आशीर्वाद
महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी पंडित अर्पित गुरु ने बताया कि जशोदाबेन शुक्रवार को महाकालेश्वर मंदिर आई थीं। उन्होंने जल द्वार से प्रवेश किया और चौखट से भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया। उन्होंने बाबा महाकाल के रजत द्वार पर माथा टेका और पूजा-अर्चना व जलाभिषेक किया। पुजारियों ने जशोदाबेन को आशीर्वाद स्वरूप भगवान महाकाल को चढ़ाया गया वस्त्र और फूल माला दी। इसके बाद वे नंदी हॉल गईं और नंदीजी के कानों में अपनी मनोकामनाएं बताईं और ध्यान लगाया। यहां मंदिर समिति ने उनका सम्मान भी किया।
ये भी पढ़ेंः- हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ बंगाल विधानसभा में फिर हंगामा, भाजपा ने किया वॉकआउट
कई बार बाबा के दर्शन करने आ चुकी जशोदाबेन
जशोदाबेन इससे पहले भी कई बार बाबा के दर्शन करने आ चुकी हैं। इस बार इस धार्मिक यात्रा पर उनके साथ कुछ पारिवारिक सदस्य भी थे। उन्होंने एक दिन पहले इंदौर के प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर में दर्शन किए थे। जशोदाबेन दो दिन पहले बुधवार रात 11:30 बजे इंदौर पहुंची थीं। इसके बाद अगले दिन गुरुवार को उन्होंने खजराना गणेश मंदिर में भगवान के दर्शन किए थे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)