Home राजनीति PM Modi Jharkhand Visit : चुनावी माहौल बनाने झारखंड जाएंगे पीएम मोदी,...

PM Modi Jharkhand Visit : चुनावी माहौल बनाने झारखंड जाएंगे पीएम मोदी, जमशेदपुर में करेंगे रोड शो

narendra-modi-attacked-sp-said-riots-also-stop-in-yogi-government

PM Modi Jharkhand Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को झारखंड दौरे पर रहेंगे। इस दौरान पीएम मोदी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का उद्घाटन समेत कई परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। साथ ही जमशेदपुर में रोड शो और जनसभाओं को संबोधित भी करेंगे। प्रधानमंत्री करीब छह घंटे झारखंड में रहेंगे।

ये है पीएम मोदी का पूरा शेड्यूल

तय कार्यक्रम के मुताबिक प्रधानमंत्री रविवार को सुबह 8:45 बजे बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके बाद वे हेलीकॉप्टर से जमशेदपुर के लिए रवाना होंगे। यहां से वे सोनारी एयरपोर्ट से टाटानगर रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे। जहां वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। साथ ही 21 हजार करोड़ की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे। इसके बाद जमशेदपुर में उनका आधे घंटे का रोड शो होगा। रोड शो करते हुए पीएम मोदी गोपाल मैदान पहुंचेंगे और वहां सभा को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम के बाद वे दोपहर 1:45 बजे रांची लौटेंगे। इसके बाद वे अहमदाबाद जाएंगे।

ये भी पढ़ेंः- Chandigarh Blast Case: चंडीगढ़ ग्रेनेड हमले का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, पिस्टल व गोला-बारूद बरामद

पीएम मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों में जुटा प्रशासन

उधर जमशेदपुर में प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर पुलिस मुख्यालय स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था पूरी कर ली गई है। कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा के लिए आतंकवाद निरोधक दस्ते की हीट टीम के अलावा 3000 से अधिक पुलिस अधिकारी व जवान तैनात किए गए हैं। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लिए विभिन्न जिलों व प्रशिक्षण केंद्रों से 115 इंस्पेक्टर, 650 सब इंस्पेक्टर व एएसआई, 2550 पुरुष लाठी बल, 250 महिला लाठी बल, 250 सशस्त्र बल, यातायात प्रबंधन के लिए 100 अतिरिक्त जवान।

इसके अलावा बीडीडीएस की दो टीम, आतंकवाद निरोधक दस्ते की तीन हीट टीम, दो आंसू गैस टीम व दो कंपनी रैप तैनात की गई है। प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम के लिए प्रोटोकॉल व सुरक्षा मापदंडों को सुनिश्चित करने के लिए कैबिनेट सचिवालय द्वारा वरिष्ठ आईएएस व आईपीएस अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है, जो निगरानी करेंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version