कुशीनगरः अन्न महोत्सव कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को कुशीनगर जिले के पांच लाभार्थियों से वार्ता कर खाद्यान्न योजना की जमीनी हकीकत की परख करेंगे। प्रधानमंत्री वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से लाभार्थियों की बात करेंगे। कार्यक्रम स्थल पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मौजूदगी के भी कयास लगाए जा रहे हैं। मंगलवार को जिले की कसया तहसील के मुसहर बहुल गांव मैनपुर कोट के प्राथमिक विद्यालय पर जिलाधिकारी एस राजलिंगम के नेतृत्व में जिले का प्रशासनिक अमला पहुंचा तो बड़े कार्यक्रम को लेकर चर्चा छिड़ गई।
इस विद्यालय पर 2017 में आकर मुख्यमंत्री ने प्रदेशस्तरीय इंसेफेलाइटिस टीकाकरण का शुभारंभ किया था। डीएम ने कार्यक्रम स्थल को देखा और मातहत अधिकारियों को जरूरी तैयारियां रखने के निर्देश दिए। कार्यक्रम स्थल पर प्रशासनिक अमले सहित 100 लाभार्थियों के उपस्थित रहने की व्यवस्था बनाई जायेगी। डीएम यहां से एक और सम्भावित स्थल सिरसिया भी गए। दोनों स्थलों में से किसी एक स्थल का चयन प्रशासन करेगा।
यह भी पढ़ेंःओमप्रकाश राजभर की भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह से मुलाकात ने बढ़ायी राजनीतिक सरगर्मियां
जिलाधिकारी ने खाद्य व रसद विभाग और एनआईसी के अधिकारियों को चयनित स्थल पर मुकम्मल व्यवस्था करने के निर्देश दिए। मुख्य विकास अधिकारी अनुज मलिक, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पूर्ण बोरा, जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी, परियोजना निदेशक, डीडीओ, बीडीओ, थानाध्यक्ष अखिलेश सिंह आदि अधिकारी मौजूद रहे।