Monday, December 2, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशVaranasi: मोदी-मोदी के गगनभेदी नारों से गूंजा आसमान, पीएम का शाही अंदाज...

Varanasi: मोदी-मोदी के गगनभेदी नारों से गूंजा आसमान, पीएम का शाही अंदाज में स्वागत

Varanasi News : वाराणसी संसदीय सीट से लगातार तीसरी बार नामांकन दाखिल करने शहर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार शाम मेगा रोड शो किया। बीजेपी की ओर से आयोजित रोड शो में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में लोग जुटे। पीएम मोदी के रोड शो में दक्षिण की शहनाई, बंगाली समाज की धुनकी और ढाक वाद्य के साथ गुजरात के डांडिया के साथ पूरे भारत की झलक दिखाई दे रही है।

मोदी-मोदी के गगनभेदी नारों से गूंजा आसमान

प्रधानमंत्री मोदी ने बीएचयू के सिंह द्वार लंका स्थित महामना मदन मोहन मालवीय की विशाल प्रतिमा पर माल्यार्पण कर रोड शो की शुरुआत की। रोड शो में हिस्सा ले रहे प्रधानमंत्री ने केसरिया रंग का कुर्ता और सफेद रंग की सदरी पहनी।

रोड शो के रथ पर प्रधानमंत्री मोदी के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे। लाखों की भीड़ के बीच जब प्रधानमंत्री का रथ लंका से आगे बढ़ा तो लोगों ने किसी विजयी नायक की तरह शंखनाद और पुष्पवर्षा के बीच शाही अंदाज में उनका भव्य स्वागत किया। प्रधानमंत्री मोदी के प्रति लोगों का जुनून एक बार रोड शो में देखने को मिला। मोदी-मोदी के गगनभेदी नारों से आसमान गूंज उठा। प्रधानमंत्री हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन स्वीकार करते रहे।

शंखध्वनि, पुष्पवर्षा के बीच पीएम का स्वागत

मोदी-मोदी के गगनभेदी नारों के बीच भाजपा कार्यकर्ताओं ने ढोल बजाए और प्रधानमंत्री पर गुलाब की पंखुड़ियां बरसाईं। महिला कार्यकर्ताओं और नागरिकों का उत्साह देख प्रधानमंत्री का काफिला भी धीरे-धीरे आगे बढ़ा। प्रधानमंत्री के रोड शो में बीएचयू प्रवेश द्वार से ही 500 युवा और 500 मातृशक्तियां आगे चल रही थीं। प्रधानमंत्री बीएचयू सिंह द्वार से रविदास गेट, अस्सी, शिवाला, मदनपुरा, गोदौलिया होते हुए विश्वनाथ धाम के प्रवेश द्वार संख्या चार पर पहुंचे। करीब छह किलोमीटर लंबे रोड शो में लघु भारत और उत्तर प्रदेश की संस्कृति नजर आई।

यह भी पढ़ेंः-सीएम योगी बोले- समाजवादी पार्टी की केवल माफिया के प्रति सहानुभूति

रास्ते भर शंखनाद, ढोल-नगाड़ों की ध्वनि और मंत्रोच्चार के बीच उनका स्वागत किया गया। जगह-जगह बनारस से आए कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रम, लोकनृत्य, लोकगीत गाते और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ ढोल की थाप पर बटुकों को बधाई दी। वीवी सुंदरम शास्त्री के नेतृत्व में महिलाएं सोनारपुरा, पांडेहवेली रोड पर भरतनाट्यम कर रही हैं। वेद मंत्रों के साथ ही दक्षिण भारत की शहनाई मानी जाने वाली नादश सरम और बंगाली समाज के धुनकी और ढाक वाद्ययंत्र भी गूंजे। डांडिया और गरबा की झलक भी दिखी। भारतरत्न उस्ताद बिस्मिल्लाह खां के परिवार के सदस्य मदनपुरा के पास शहनाई वादन से एक अलग ही माहौल बना दिया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें