Home देश PM मोदी ने किया प्रभावित इलाकों का दौरा, पीड़ितों से की बात...

PM मोदी ने किया प्रभावित इलाकों का दौरा, पीड़ितों से की बात बधाया ढांढस

narendra-modi-wayanad landslide

PM Modi Visited Wayanad : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शनिवार को केरल के वायनाड में भूस्खलन प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया। इसके बाद उन्होंने आपदा प्रभावित स्थल का दौरा किया। हवाई सर्वेक्षण के दौरान पीएम मोदी ने इरुवाझिंजी पुझा नदी के उद्गम स्थल पर भूस्खलन स्थल को देखा। इसके साथ ही उन्होंने त्रासदी से सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों का भी निरीक्षण किया।

प्रधानमंत्री का यह दौरा वायनाड में भूस्खलन के पीड़ितों को सहायता प्रदान करने और स्थिति का जायजा लेने के लिए किया गया है। अपने दौरे के दौरान पीएम मोदी एक बैठक की अध्यक्षता करेंगे, जिसमें वे राहत और पुनर्वास के लिए किए जा रहे प्रयासों की समीक्षा करेंगे। इसके बाद वे अस्पताल में घायलों से मिलेंगे।

वायनाड त्रासदी में 400 से अधिक लोगों की गई जान

बता दें कि 30 जुलाई को वायनाड में हुए भूस्खलन में 400 से अधिक लोगों की जान चली गई है। इस त्रासदी में सैकड़ों लोगों के घायल होने की भी खबर है। इस त्रासदी में जान-माल का भी भारी नुकसान हुआ है। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, एसओजी और वन अधिकारियों की टीमें राहत और बचाव कार्य में लगी हुई हैं। पीएम मोदी का यह दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब विपक्ष लगातार वायनाड त्रासदी को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने और इस त्रासदी में प्रभावित लोगों के लिए मुआवजे को बढ़ाने की मांग कर रहा है।

ये भी पढ़ेंः- 24 घंटे में जेल से बाहर आएंगे सीएम केजरीवाल अगर… मनीष सिसोदिया का बड़ा दावा

पीएम मोदी के वायनाड दौरे (PM Modi Visited Wayanad) को लेकर विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने पीएम मोदी का शुक्रिया अदा करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “वायनाड आने और इस भयानक त्रासदी की व्यक्तिगत समीक्षा करने के लिए आपका धन्यवाद। यह एक अच्छा फैसला है। मुझे विश्वास है कि एक बार जब प्रधानमंत्री तबाही की भयावहता को खुद देखेंगे, तो वे इसे राष्ट्रीय आपदा घोषित करेंगे।”

पीएम ने पीड़ितों को 2-2 लाख रुपये देने का किया ऐलान

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूस्खलन में मरने वालों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। केरल के मुख्यमंत्री पी. विजयन ने कहा कि राज्य सरकार पीड़ितों की हर संभव मदद कर रही है। भूस्खलन से प्रभावित लोगों को आश्रय, भोजन और चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version