Home फीचर्ड Rewa: पीएम मोदी आज MP को देंगे करोड़ों की सौगात, 4 लाख...

Rewa: पीएम मोदी आज MP को देंगे करोड़ों की सौगात, 4 लाख से ज्यादा लोगों को कराएंगे गृह-प्रवेश

pm-modi-to-visit-rewa

भोपालः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज सोमवार को मध्य प्रदेश के रीवा (pm modi rewa ) पहुंच रहे हैं। पीएम सुबह 11: 30 बजे रीवा के एसएएफ मैदान में राष्ट्रीय पंचायतीराज दिवस समारोह में शामिल होंगे। इस दौरान पीएम मोदी 4.11 लाख लोगों को पीएम आवास में वर्चुअली गृह-प्रवेश कराएंगे। इसके साथ ही 10153 करोड़ की अन्य सौगातें देंगे जिनमें रेल व जल योजनाएं शामिल हैं। इसके साथ ही वह देश की सभी ग्राम सभाओं और पंचायती राज संस्थाओं को संबोधित करेंगे।

पांच बड़ी समूह जलप्रदाय योजनाओं का शिलान्यास

दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी (pm modi rewa ) सुबह 11.30 बजे रीवा के एसएएफ ग्राउंड में पंचायती राज दिवस समारोह में शामिल होंगे। जहां प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 4 लाख 11 हजार हितग्राहियों को वर्चुअल गृह प्रवेश दिया जाएगा। इसके साथ ही वे मध्य प्रदेश में जल जीवन मिशन की 7853 करोड़ रुपये लागत की पांच बड़ी समूह जलापूर्ति योजनाओं और 2300 करोड़ रुपये से अधिक की रेल परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। साथ ही विकास प्रदर्शनी का भी अवलोकन करेंगे।

इस समारोह में राज्यपाल मंगुभाई पटेल, सीएम शिवराज सिंह चौहान, केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, केन्द्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते,केन्द्रीय जल-शक्ति एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल, केन्द्रीय पंचायती राज राज्य मंत्री कपिल मोरेश्वर पाटील समेत तमाम बड़े मौजूद रहेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी लगभग 2300 करोड़ रुपये की विभिन्न रेल परियोजनाओं का शिलान्यास और राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इनमें मध्य प्रदेश में रेल नेटवर्क के 100 प्रतिशत विद्युतीकरण के साथ-साथ दोहरीकरण, आमान परिवर्तन और विद्युतीकरण परियोजनाएं शामिल हैं। प्रधानमंत्री ग्वालियर स्टेशन के पुनर्विकास का उद्घाटन हरी झंडी दिखाकर करेंगे और तीन ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

इन परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास

पीएम मोदी करीब 7,853 करोड़ रुपये की जल जीवन मिशन की पांच परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे। इनमें रीवा जिले के 1411 गांवों को पानी उपलब्ध कराने के लिए 2319 करोड़ 45 लाख रुपये लागत की रीवा बाणसागर परियोजना, 2153 करोड़ 12 लाख रुपये लागत की सतना बाणसागर-2 परियोजना, रीवा एवं सतना जिले के 295 गांवों को जलापूर्ति योजना शामिल है।

इसके अलावा 1641 करोड़ 52 लाख रुपये लागत के 677 गांवों की प्रत्यक्ष बाणसागर समूह नल-जल योजना, रीवा जिले के 630 गांवों को 951 करोड़ 18 लाख रुपये लागत की तुमास समूह नल-जल योजना तथा गुलाब सागर समूह को 788 करोड़ रुपये की लागत से लाभान्वित करने की योजना है. 63 लाख रुपये की लागत से 323 गांवों को लाभान्वित जलापूर्ति योजना शामिल है। इन योजनाओं से 4 हजार 36 गांवों के करीब 9 लाख 48 हजार परिवार लाभान्वित होंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version