PM Modi Varanasi Visit, नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज (रविवार) अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र उत्तर प्रदेश के वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। भाजपा ने एक्स हैंडल पर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की सचित्र सूचना साझा की है। पीएम रविवार को 3.30 बजे वाराणसी पहुंचेंगे और 18 दिसंबर तक रुकेंगे। इसके दौरान वह वाराणसी स्थित कटिंग मेमोरियल स्कूल मैदान में विकसित भारत संकल्प यात्रा में हिस्सा लेंगे। इसके बाद शाम 5:15 बजे नमो घाट पर काशी तमिल संगमम 2023 का उद्घाटन करेंगे।
कन्याकुमारी-वाराणसी तमिल संगमम ट्रेन को भी दिखाएंगे हरी झंडी
इतना ही नही पीएम मोदी कन्याकुमारी-वाराणसी तमिल संगमम ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाएंगे। अगले दिन दिल्ली-वाराणसी वंदे भारत सहित चार ट्रेनों का शुभारंभ करेंगे। वहीं 18 दिसंबर को वाराणसी के उमरा में नवनिर्मित स्वरवेद महामंदिर का उद्घाटन करेंगे। इस मौके पर वह महामंदिर में श्रद्धालुओं को संबोधित भी करेंगे।
ये भी पढ़ें..PM Modi ने किया दुनिया के सबसे बड़े ऑफिस कॉम्प्लेक्स ‘सूरत डायमंड बुर्स’ का उद्घाटन, जानें क्या है खासियत
इसके बाद प्रधानमंत्री अपने संसदीय क्षेत्र के ग्रामीण इलाके सेवापुरी में विकास भारत संकल्प यात्रा में हिस्सा लेंगे। काशी संसद खेल प्रतियोगिता 2023 के प्रतिभागियों के कुछ खेल आयोजनों को देखने के बाद वह आयोजन के विजेताओं से बातचीत भी करेंगे। कार्यक्रम के दौरान वह विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों से वार्ता भी करेंगे।
अपने सांसद के स्वागत के लिए काशी तैयार
उधर काशी अपने सांसद के स्वागत के लिए पूरी तरह तैयार है। नमो घाट को खूबसूरती से सजाया गया है। वहीं, काशी तमिल संगमम में शामिल होने वाले 216 मेहमानों को लेकर काशी तमिल संगमम स्पेशल ट्रेन रविवार सुबह 5 बजे बनारस स्टेशन पहुंची। यहां इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) की ओर से उनका पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया।
गौरतलब है कि पीएम मोदी 17 दिसंबर को दोपहर करीब तीन बजे गुजरात के सूरत से बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे और करीब साढ़े तीन बजे कटिंग मेमोरियल इंटर कॉलेज, नदेसर में विकास भारत संकल्प यात्रा में हिस्सा लेंगे। शाम करीब 5:15 बजे वह नमो घाट पर काशी तमिल संगमम 2023 का उद्घाटन करेंगे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)