PM Modi in Rajya Sabha, नई दिल्ली: राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का बुधवार को जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) विपक्ष पर जमकर बरसे। इस दौरान पीएम मोदी ने दिल्ली की आम आदमी पार्टी और कांग्रेस द्वारा जांच एजेंसियों के दुरुपयोग के आरोपों पर जमकर हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के लोग बेशर्मी से ‘भ्रष्टाचारी बचाओ आंदोलन’ चलाने लगे हैं। भ्रष्टाचार के दोषी पाए गए लोगों के साथ फोटो खिंचवाने में उन्हें मजा आ रहा है। पहले वे हमसे पूछ रहे थे कि भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई क्यों नहीं होती और अब जब भ्रष्टाचारी जेल जा रहे हैं तो हंगामा कर रहे हैं।
आप-कांग्रेस पर जमकर बरसे PM Modi
पीएम मोदी ने संसद में चर्चा के दौरान केंद्र की जांच एजेंसियों पर सवाल उठाए गए कि सरकार जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। भ्रष्टाचार करे AAP, बच्चों के क्लासरूम बनाने में घोटाले करे AAP, शराब घोटाला करे AAP, पानी में घोटाला करे AAP…आप की शिकायत करे कांग्रेस… उसे कोर्ट तक घसीटे कांग्रेस, लेकिन जब कार्रवाई हो तो गाली मोदी को दें।’
पीएम ने आगे कि अब ये लोग साथी बन गए हैं। कांग्रेस को अब बताना चाहिए कि आप के घोटालों के जो सबूत प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए देश के सामने पेश किए गए थे, क्या वे झूठे थे। ये वो लोग हैं जो दोहरा मापदंड रखते हैं। मैं देश को बार-बार याद दिलाना चाहता हूं कि किस तरह का दोहरा मापदंड चल रहा है। ये लोग दिल्ली में मंच पर बैठकर जांच एजेंसियों पर आरोप लगाते हैं, भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए रैलियां करते हैं।
ये भी पढ़ेंः-बालक बुद्धि को कौन समझाए…शोले के डॉयलॉग से लेकर कांग्रेस के फेल होने तक, PM Modi ने चुन-चुनकर किए वार
वहीं राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि केरल में इनके ही शहजादे अपने ही सहयोगी दल के मुख्यमंत्री को जेल भेजने की अपील करते हैं। दिल्ली में ईडी और सीबीआई की कार्रवाई पर शोर मचाते हैं। इनके शहजादे इसी जांच एजेंसी से केरल के सीएम को जेल भेजने की बात करते हैं। इसमें भी दोहरा मापदंड है। छत्तीसगढ़ में शराब घोटाले को कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री से जोड़ा गया, वही आप पार्टी के लोग ईडी से उन्हें जेल भेजने की मांग करते थे।
पूर्व सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव का भी किया जिक्र
पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा उस समय इन्हें ईडी बहुत पसंद थी। आज जो लोग जांच एजेंसियों को बदनाम कर रहे हैं, उनसे मेरा अनुरोध है कि अपनी याददाश्त पर जोर डालें। पीएम मोदी ने कहा कि मैं बताना चाहता हूं कि पहले एजेंसियों का किस तरह से दुरुपयोग किया जाता था।
पीएम मोदी ने मुलायम सिंह यादव का बयान पढ़ते हुए कहा कि राम गोपाल जी, क्या नेताजी कभी झूठ बोलते थे? कृपया अपने भतीजे को भी बताएं कि राजनीति में आते ही उसके गले में सीबीआई का फंदा किसने डाल दिया। पीएम ने सुप्रीम कोर्ट की उस टिप्पणी की भी याद दिलाई जिसमें सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को पिंजरे में बंद तोता कहा था।