Home चुनाव 2024 Jammu and Kashmir elections: पीएम मोदी ने कहा- ये चुनाव तय करेगा...

Jammu and Kashmir elections: पीएम मोदी ने कहा- ये चुनाव तय करेगा राज्य का भविष्य

pm-modi-said-this-election-will-decide-the-future-

Jammu and Kashmir elections: भाजपा के वरिष्ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को जम्मू में आयोजित विजय संकल्प रैली में कहा कि ये चुनाव जम्मू-कश्मीर का भविष्य चुनने के लिए हैं। आज शहीद वीर सरदार भगत सिंह की जयंती भी है। मैं देश के करोड़ों युवाओं के प्रेरणास्रोत भगत सिंह को नमन करता हूं। उन्होंने कहा कि पिछले हफ्तों में मुझे जम्मू-कश्मीर के अलग-अलग हिस्सों में जाने का मौका मिला। मैं जहां भी गया, वहां भाजपा के लिए अभूतपूर्व उत्साह देखने को मिला।

तीनों परिवारों से जनता त्रस्त

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर की जनता आतंकवाद, अलगाववाद और हिंसा नहीं चाहती। जम्मू-कश्मीर की जनता शांति और अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए भ्रष्टाचार, आतंकवाद और अलगाववाद से मुक्त सरकार की उम्मीद कर रही थी और कर रही है, जिसके लिए भाजपा तैयार रही है। कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी तीनों परिवारों से जम्मू-कश्मीर की जनता त्रस्त हो चुकी है। लोग फिर से वही व्यवस्था नहीं चाहते, जिसमें भ्रष्टाचार और नौकरियों में भेदभाव हो। जम्मू-कश्मीर की जनता अब आतंकवाद, अलगाववाद और खून-खराबा नहीं चाहती। यहां की जनता शांति चाहती है, जो सिर्फ भाजपा शासन ही दे सकता है।

बीते दशकों में केवल तीन पर ही फले-फूले

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पिछले दो चरणों में हुए भारी मतदान ने जम्मू-कश्मीर के लोगों के रुझान को दिखा दिया है। दोनों चरणों में भाजपा के पक्ष में जबरदस्त मतदान हुआ है। अब पहली बार भाजपा यहां पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही है। इतिहास में पहले कभी जम्मू क्षेत्र के लोगों के लिए ऐसा अवसर नहीं आया, जैसा इस चुनाव में आया है। अब पहली बार जम्मू क्षेत्र के लोगों की इच्छा के अनुरूप सरकार बनने जा रही है। आपको यह अवसर नहीं गंवाना चाहिए, क्योंकि यहां बनने वाली भाजपा सरकार आपके दर्द को दूर करेगी। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बीते दशकों में यहां सिर्फ कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी के नेता और उनके परिवार ही फले-फूले।

बीजेपी ने गोलियों का जवाब गोले से दिया

आपको सिर्फ विनाश मिला। हमारी पीढ़ियों के विनाश के लिए सबसे बड़ी जिम्मेदार कांग्रेस पार्टी है। आजादी के बाद से कांग्रेस की गलत नीतियों ने आपको सिर्फ विनाश दिया है। जम्मू का बड़ा हिस्सा सीमा से सटा हुआ है। आपको वो समय याद है जब हर दिन सीमा पार से गोले बरसते थे और हर दिन मीडिया में ब्रेकिंग न्यूज चलती थी। वहां से गोलियां चलीं और कांग्रेस के लोगों ने सफेद झंडे दिखाए लेकिन जब भाजपा सरकार ने गोलियों का जवाब गोले से दिया तो कांग्रेस के लोगों को होश आ गया।

कांग्रेस ने कभी सैन्य परिवारों की चिंता नहीं की

मोदी ने कहा कि कांग्रेस देश के लिए मरने वालों का कभी सम्मान नहीं कर सकती। यह वही कांग्रेस है, जिसने 4 दशकों तक हमारे सैन्य परिवारों को वन रैंक वन पेंशन के लिए तरसाया। लेकिन मोदी ने कभी सैन्य परिवारों के कल्याण के आगे खजाने की तरफ नहीं देखा और इसीलिए 2014 में सरकार बनने के बाद हमने इसे लागू किया। अब तक सैन्य परिवारों को एक लाख 20 हजार करोड़ रुपये से अधिक मिल चुके हैं। हाल ही में हमने इसे पुनर्जीवित भी किया है, जिससे यह निश्चित है कि सैन्य परिवारों को और अधिक पैसा मिलेगा।

यह भी पढ़ेंः-भारत के हिंदुओं पर अत्याचार नहीं होने देंगे, गया गरजे बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री

घर में घुसकर हमला करता है नया भारत

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि नतीजे 8 अक्टूबर को मां के नवरात्रि के दिन आएंगे और हम सभी माता वैष्णो देवी की छत्रछाया में पले-बढ़े हैं और विजयादशमी 12 अक्टूबर को है। इस बार विजयादशमी हम सभी के लिए शुभ शुरुआत होगी। नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज 28 सितंबर है, वर्ष 2016 में इसी रात को सर्जिकल स्ट्राइक की गई थी। भारत ने दुनिया को बता दिया था कि यह नया भारत है। यह घर में घुसकर हमला करता है। आतंक के आकाओं को पता है कि अगर उन्होंने कुछ करने की हिम्मत की तो मोदी उन्हें पाताल में भी ढूंढ़ निकालेगा। कांग्रेस वो पार्टी है जिसने हमारी सेना से सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगे थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version