नई दिल्लीः अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और आगामी चुनावों में रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप पर चुनावी रैली के दौरान हुए हमले पर दुनियाभर के राष्ट्राध्यक्षों ने चिंता जताई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार सुबह एक्स पर पोस्ट कर कहा कि वह अपने ‘मित्र’ डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले से काफी चिंतित हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर लिखा, “मित्र डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले से मैं काफी चिंतित हूं। मैं इस घटना की कड़ी निंदा करता हूं। राजनीति और लोकतंत्र में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है। मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”
गौरतलब है कि अमेरिकी समय के अनुसार शनिवार शाम को पेंसिलवेनिया के बटलर में एक रैली के दौरान अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और आगामी चुनावों में रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप पर गोलियां चलाई गईं। जिसमें एक गोली ट्रंप के कान को छूते हुए निकल गई। घटना का जो वीडियो सामने आया है, उसमें ट्रंप के कान के पास से खून निकलता देखा जा सकता है। इस घटना के बाद ट्रंप खतरे से बाहर हैं।
यह भी पढे़ंः-Donald Trump Shot news: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप पर रैली के दौरान फायरिंग, मारा गया शूटर
राहुल गांधी ने भी पोस्ट किया
दूसरी ओर, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी इस घटना पर चिंता जताई। राहुल ने कहा कि मैं पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हत्या के प्रयास से चिंतित हूं। ऐसी घटनाओं की कड़े शब्दों में आलोचना की जानी चाहिए। मैं उनके जल्द और पूरी तरह स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)