New Delhi: भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी (Pranab Mukherjee) की आज जयंती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को उनकी जयंती पर याद करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पुरानी तस्वीर शेयर की। पीएम मोदी ने तस्वीर के साथ कैप्शन भी लिखा।
पीएम मोदी ने प्रणब मुखर्जी को किया याद
पीएम मोदी ने कहा, “प्रणब मुखर्जी (Pranab Mukherjee) की जयंती पर उन्हें याद किया जा रहा है। प्रणब बाबू एक अद्वितीय सार्वजनिक व्यक्तित्व थे। वह एक महान राजनेता, एक अद्भुत प्रशासक और ज्ञान के भंडार थे। भारत के विकास में उनके योगदान अविस्मरणीय हैं। उन्हें विभिन्न क्षेत्रों में आम सहमति बनाने की अद्वितीय क्षमता प्राप्त थी और यह उनके शासन में व्यापक अनुभव तथा भारत की संस्कृति और लोकाचार की गहरी समझ के कारण संभव हो सका। हम अपने राष्ट्र के लिए उनके विजन को साकार करने के लिए काम करते रहेंगे।”
Remembering Shri Pranab Mukherjee on his birth anniversary. Pranab Babu was a one-of-a-kind public figure—a statesman par excellence, a wonderful administrator and a repository of wisdom. His contributions to India’s development are noteworthy. He was blessed with a unique… pic.twitter.com/qNNdUcux2t
— Narendra Modi (@narendramodi) December 11, 2024
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दी श्रद्धांजलि
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी (Pranab Mukherjee) की जयंती पर उन्हें याद किया। अमित शाह ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि। एक उत्कृष्ट राजनेता, प्रणब दा ने राष्ट्रीय प्रशासन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। भारत के राष्ट्रपति के रूप में, उन्होंने सार्वजनिक जीवन में अपने विशाल अनुभव के साथ सर्वोच्च पद को संपन्न किया, और लोगों के कार्यालय के रूप में इसके लिए एक नई भूमिका तैयार की। उनकी स्थायी विरासत हमारे राष्ट्र का हमेशा मार्गदर्शन करेगी।”
https://twitter.com/AmitShah/status/1866672206786265091
ये भी पढ़ें: बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ अत्याचार के विरोध में जम्मू-कश्मीर में जोरदार प्रदर्शन
कांग्रेस ने एक्स पर किया पोस्ट
कांग्रेस ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट किया, “भारत के पूर्व राष्ट्रपति और दूरदर्शी नेता प्रणब मुखर्जी को हमारी विनम्र श्रद्धांजलि। भारत के आर्थिक सुधारों के प्रमुख वास्तुकार के रूप में प्रसिद्ध, विभिन्न मंत्री पदों पर उनकी अनुकरणीय सेवा ने राष्ट्र की प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान दिया।”
Our humble tribute to Pranab Mukherjee, the former President of India and a visionary leader.
Renowned as a key architect of India’s economic reforms, his exemplary service in various ministerial roles significantly contributed to the nation’s progress. pic.twitter.com/bwRzVlPC8q
— Congress (@INCIndia) December 11, 2024
बता दें कि, प्रणब मुखर्जी भारत के 13वें राष्ट्रपति रह चुके हैं। 26 जनवरी 2019 को प्रणब मुखर्जी को भारत रत्न से सम्मानित किया गया था। वे भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में से एक थे।