Home दिल्ली PM मोदी ने पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती पर...

PM मोदी ने पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती पर दी श्रद्धांजलि

dr-apj-abdul-kalam-birth-anniversary-2024

APJ Abdul Kalam Birth Anniversary : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज पूर्व राष्ट्रपति और दुनियाभर में मिसाइल मैन के नाम से विख्यात डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम (Abdul Kalam) को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा,” सुप्रसिद्ध वैज्ञानिक और पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम जी को उनकी जयंती पर आदरपूर्ण श्रद्धांजलि। उनका विजन और चिंतन विकसित भारत के संकल्प की सिद्धि में देश के बहुत काम आने वाला है।”

पीएम मोदी (PM Modi) ने एक्स (X) पर किया पोस्ट  

PM Modi ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (X)  पर लिखा कि, अपने विनम्र व्यवहार और विशिष्ट वैज्ञानिक प्रतिभा को लेकर जन-जन के चहेते रहे पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम (Dr. APJ Abdul Kalam) जी को उनकी जयंती पर कोटि-कोटि नमन।

भाजपा ने डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी

भारतीय जनता पार्टी ने भी डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम (Dr. Abdul Kalam) को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी है। भाजपा ने एक्स पर लिखा है, ” नवाचार की उनकी विरासत और राष्ट्र निर्माण में उनका अद्वितीय योगदान पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा।”

ये भी पढ़ें: Baba Siddiqui murder case के मास्टरमाइंड को मिली पुलिस हिरासत, अब तक हुए ये खुलासे

A. P. J. Abdul Kalam ने अपनी जीवन कहानी से लाखों लोगों को किया प्रेरित 

उल्लेखनीय है कि, सादगी, सौम्‍यता, समर्पण और ईमानदारी की मिसाल रहे डॉ. कलाम का जन्म 15 अक्टूबर, 1931 को तमिलनाडु के रामेश्वरम में स्थित धनुषकोडी में हुआ था। डॉ. कलाम ने देश के पहले स्वदेशी सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल एसएलवी-3 को विकसित करने के लिए निदेशक के रूप में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

बता दें, बचपन में उन्होंने अखबार भी बेचे, एयरोस्पेस के प्रति जुनून से प्रेरित होकर उन्होंने मद्रास इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की। इसके साथ ही उन्होंने चुनौतियों पर काबू पाते हुए, वे रॉकेट और मिसाइल तकनीक के क्षेत्र में एक प्रसिद्ध व्यक्ति बन गए, जिन्होंने अपनी जीवन कहानी से लाखों लोगों को प्रेरित किया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version