Home देश PM मोदी ने मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह से की मुलाकात,...

PM मोदी ने मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह से की मुलाकात, हुए कई करार

नई दिल्लीः मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह (Ibrahim Mohamed Solih) चार दिवसीय भारत दौरे पर हैं। मंगलवार को उन्होंने दिल्ली के हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस मुलाकात में दोनों नेताओं ने कई द्विपक्षीय करारों पर दस्तखत किए गए। दोनों नेताओं की तस्वीरें साझा करते हुए, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, गहरे संबंधों और व्यापक संभावनाओं के लिए पीएम मोदी ने मालदीव के राष्ट्रपति सोलिह का स्वागत किया, जो भारत की नेबरहुड फस्र्ट पॉलिसी में एक प्रमुख भागीदार है।

ये भी पढ़ें..नाश्ते में बनायें अरबी की पत्तों के टेस्टी पकौड़े, खाकर आ जाएगा मजा

वहीं मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह (Ibrahim Mohamed Solih) ने कहा है कि भारत की ‘पड़ोसी पहले’ और मालदीव की ‘भारत पहले’ नीति एक दूसरे की ‘पूरक’ है और दोनों नीतियां विशेष साझेदारी को आगे ले जाती हैं। दरअसल सोलिह ने सोमवार को नई दिल्ली पहुंचने के बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात की थी। जयशंकर ने कहा कि भारत की ‘पड़ोसी पहले’ नीति और मालदीव की ‘भारत पहले’ नीति ‘पूरक’ है और दोनों नीतियां विशेष साझेदारी को आगे ले जाती हैं।

सोलिह की भारत यात्रा द्वीप राष्ट्र के पूर्व राष्ट्रपति और वर्तमान संसद अध्यक्ष मोहम्मद नशीद के साथ उनके व्यापक राजनीतिक मतभेद के बीच हो रही है। सोलिह और नशीद दोनों मालदीवियन डेमोक्रेटिक पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं। मोदी व सोहिल ने साझा बयान भी जारी किया। इसमें पीएम मोदी ने कहा कि हमने ग्रेटर माले में 4000 सामाजिक आवास के निर्माण की परियोजनाओं की समीक्षा की। हम 2000 सामाजिक आवास इकाइयों के लिए अतिरिक्त वित्तीय सहायता प्रदान करेंगे।

हिंद महासागर क्षेत्र का प्रमुख पड़ोसी देश

गौरतलब है कि मालदीव हिंद महासागर क्षेत्र में भारत का प्रमुख पड़ोसी देश है और भारत की नेबरहुड फर्स्ट पालिसी में एक विशेष स्थान रखता है। भारत के लिए मालदीव हमेशा से एक करीबी और महत्वपूर्ण समुद्री पड़ोसी रहा है। महामारी से संबंधित व्यवधानों के बावजूद दोनों देशों के बीच बहुआयामी संबंध मजबूत हुए हैं। भारत की ‘पड़ोसी पहले’ नीति और मालदीव की ‘भारत पहले’ नीति साझा चिंताओं से निपटने और आपसी हितों को आगे बढ़ाने के लिए मिलकर काम करती है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

Exit mobile version