Saturday, November 23, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदेशमां हीराबेन के 100वें जन्मदिन पर घर पहुंचे PM मोदी, पैर धोकर...

मां हीराबेन के 100वें जन्मदिन पर घर पहुंचे PM मोदी, पैर धोकर लिया आशीर्वाद

अहमदाबादः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां हीराबेन आज अपने 100वें साल में प्रवेश कर गईं। मां के जन्मदिन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार सुबह अपने घर पहुंचे। इस दौरान मां के पैर धोकर पीएम मोदी ने आशीर्वाद लिया। बता दें कि प्रधानमंत्री गुजरात के दौरे पर हैं। रातभर राजभवन में रुकने के बाद वे सुबह साढ़े छह बजे आम आदमी की तरह मां से मिलने पहुंचे। प्रधानमंत्री ने मां के साथ आधे घंटे से ज्यादा समय बिताया। वह मां के लिए खास तोहफा लेकर पहुंचे।

ये भी पढ़ें..मनी लाउंड्रिंग मामलाः IAS पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा से ED ने की पूछताछ

पीएम मोदी ने मां हीरा बेन को लड्डू खिलाए और जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने मां के पांव धोए और आशीर्वाद लिया। प्रधानमंत्री मोदी ने मां के आवास पर विशेष पूजा भी की। प्रधानमंत्री के रवाना होने के बाद समाज में प्रसाद का वितरण भी किया गया। मां का आशीर्वाद लेने के बाद प्रधानमंत्री मोदी हेलीकॉप्टर से पावागढ़ के लिए रवाना हो गए। पावागढ़ में वो विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन करेंगे।

बता दें कि पीएम मोदी की मां हीरा बेन के 100वें वर्ष में प्रवेश करने की खुशी में अहमदाबाद के जमालपुर स्थित जगन्नाथ मंदिर में साधु-संन्यासियों और कुछ परिवारों के लिए लघु भंडारे की तैयारी की गई है। भंडारे में दाल, चावल, पूरी और मालपुवा परोसा जाएगा। मंदिर के महंत दिलीप दासजी ने कहा कि भंडारे में प्रधानमंत्री मोदी की मां हीराबा के परिवार के लोग भी शामिल होंगे।

इससे पहले वे 10 जून को आए थे। तब मोदी ने नवसारी में ‘गुजरात गौरव अभियान’ के दौरान कई डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन और शिलान्यास किया था। बता दें कि इस साल दिसंबर में गुजरात विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इससे पहले मोदी मार्च में अपनी मां हीराबेन से मिले थे। तब भी वे गांधीनगर स्थित घर पहुंचे थे। जबकि इससे पहले अक्टूबर 2019 में मां-बेटे की मुलाकात हुई थी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें