Home दिल्ली Bengaluru Metro: पीएम मोदी ने 13.71 KM नई मेट्रो लाइन का किया...

Bengaluru Metro: पीएम मोदी ने 13.71 KM नई मेट्रो लाइन का किया उद्घाटन, स्टाफ के साथ की यात्रा

bengaluru-Metro

बेंगलुरुः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कर्नाटक का दौरा पर है। इस दौरान पीएम मोदी ने व्हाइटफील्ड (कादुगोड़ी) से कृष्णराजपुरा तक 13.71 किलोमीटर लंबी मेट्रो लाइन का उद्घाटन किया। साथ ही स्टाफ के साथ नई मेट्रो की सवारी भी की। इस दौरान मेट्रो कर्मचारियों और श्रमिकों से बातचीत भी की। 4,249 करोड़ रुपए की लागत से से बनी इस लाइन पर 12 मेट्रो स्टेशन हैं।

इससे पहले व्हाइटफील्ड (काडुगोडी) मेट्रो स्टेशन पहुंचने पर प्रधानमंत्री ने सबसे पहले टिकट काउंटर से टिकट खरीदा और फिर इस अवसर पर लगाई गई प्रदर्शनी का जायजा लिया। प्रधानमंत्री ने तब व्हाइट फील्ड मेट्रो लाइन के उद्घाटन को चिह्नित करने के लिए पट्टिका का अनावरण किया और मेट्रो में सवार होने के लिए स्टेशन की ओर बढ़े। अपनी यात्रा के दौरान उन्होंने बेंगलुरु मेट्रो के कर्मचारियों और कर्मचारियों से बातचीत की। प्रधानमंत्री के साथ कर्नाटक के राज्यपाल थावर चंद गहलोत और कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई भी थे।

ये भी पढ़ें..लोकसभा सदस्यता जाने से फर्क नहीं पड़ता, अपना काम करता रहूंगा, बोले राहुल गांधी

बता दें कि 4,249 करोड़ रुपए की लागत से से बनी इस लाइन पर 12 मेट्रो स्टेशन हैं। यह मेट्रो लाइन बेंगलुरु में यात्रियों को एक स्वच्छ, सुरक्षित, तेज और आरामदायक यात्रा की सुविधा प्रदान करेगी। इससे यात्रा करने वालों के लिए आसानी होगी तथा शहर में यातायात की भीड़ कम होगी। बेंगलुरु मेट्रो की यह नई लाइन निर्यात प्रोमोशन औद्योगिक क्षेत्रों, मॉल, आईटी पार्कों, अस्पतालों और विभिन्न फॉर्चुन 500 कंपनियों में काम करने वाले बेंगलुरु वासियों के लिए मददगार होगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version