Home टॉप न्यूज़ PM मोदी ने ऊना को दी करोड़ों की सौगात, बोले- मेरे हिमाचल...

PM मोदी ने ऊना को दी करोड़ों की सौगात, बोले- मेरे हिमाचल ने बड़ा नुकसान उठाया

ऊनाः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को हिमाचल प्रदेश के ऊना में 1900 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से तैयार होने वाले बल्क ड्रग पार्क की आधारशिला रखी। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (IIIT) ऊना राष्ट्र को समर्पित किया। प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत के आह्वान ने सरकार की विभिन्न नई पहल के समर्थन के माध्यम से देश को कई क्षेत्रों में आत्मनिर्भरता प्राप्त करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ाया है।

ये भी पढ़ें..परिवार की खुशहाली के लिए माता-पिता ने उठाया खौफनाक कदम, बेटी के साथ की यह हरकत

ऐसा ही एक प्रमुख क्षेत्र फार्मास्यूटिकल्स है और इस क्षेत्र में आत्मनिर्भरता लाने के लिए, प्रधानमंत्री ने ऊना जिले के हरोली में बल्क ड्रग पार्क की आधारशिला रखी, जिसे 1900 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनाया जाएगा। पार्क एपीआई आयात पर निर्भरता को कम करने में मदद करेगा। इससे लगभग 10,000 करोड़ रुपये के निवेश को आकर्षित करने और 20,000 से अधिक लोगों को रोजगार प्रदान करने की उम्मीद है। यह क्षेत्र में आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा देगा। प्रधानमंत्री ने भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईआईटी) ऊना राष्ट्र को समर्पित किया। प्रधानमंत्री ने 2007 में इसकी आधारशिला रखी थी। वर्तमान में इस संस्थान में 530 से अधिक छात्र अध्ययन कर रहे हैं।

मुझे याद है, हिमाचल का हाल क्या था

इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जब भी ऊना आता हूं, पिछली यादें आंखों के सामने आ जाती हैं। पीएम मोदी ने कहा कि ऊना में देश के दूसरे बल्क ड्रग पार्क का काम शुरू हुआ है। इससे बड़ी सौगात क्या हो सकती है। देश में चौथी वंदे भारत ट्रेन हिमाचल को मिली है। आज हिमाचल में ट्रेन नहीं बल्कि हिंदुस्तान की सबसे आधुनिक ट्रेन चल पड़ी है।

पीएम मोदी ने कहा कि ‘मुझे याद है, हिमाचल का हाल क्या था, कहीं विकास का नाम नजर नहीं आता था, चारों तरफ विश्वास की खाई, निराशा के पहाड़ और गड्ढे ही गड्ढे थे। उन्होंने इन गड्ढों को भरने का सोचा ही नहीं। हमने उन गड्ढों को तो भरा और अब मजबूती से नयी इमारतें बना रहे हैं।

पीएम ने कहा कि ‘इसका बहुत बड़ा नुकसान मेरे हिमाचल ने उठाया है। यहां की युवा पीढ़ी और माताओं-बहनों ने उठाया है। लेकिन अब समय बदल गया है, हमारी सरकार न सिर्फ लोगों की जरुरतें पूरी कर रही है, बल्कि जनता जनार्दन की आशाएं, अपेक्षाएं उसे पूरा करने के लिए पूरी शक्ति से काम में जुट गयी है।’

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version