देश Featured

इजरायल का प्रधानमंत्री बनने पर नफ्ताली बेनेट को पीएम मोदी ने दी बधाई

Prime Minister Narendra Modi addressing on the occasion of the National Panchayati Raj Day 2021

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दक्षिणपंथी यामिना पार्टी के नेता और स्पेशल फोर्स कमांडो रहे नफ्ताली बेनेट को इजरायल का प्रधानमंत्री बनने पर बधाई दी है। प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को ट्वीट कर कहा, नफ्ताली, इजराइल का प्रधानमंत्री बनने पर बधाई। जैसा कि हम अगले साल राजनयिक संबंधों के उन्नयन के 30 साल पूरे होने का जश्न मना रहे हैं, मैं आपसे मिलने और हमारे दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को गहरा करने के लिए उत्सुक हूं।

एक अन्य ट्वीट में प्रधानमंत्री मोदी ने बेंजामिन नेतन्याहू को इजराइल के प्रधानमंत्री के तौर पर सफल कार्यकाल के लिए बधाई दी। वह इस पद पर 12 साल से काबिज थे। मोदी ने ट्वीट कर कहा कि आप इजराइल राज्य के प्रधानमंत्री के रूप में अपना सफल कार्यकाल पूरा कर रहे हैं। मैं आपके नेतृत्व और भारत-इजराइल रणनीतिक साझेदारी पर व्यक्तिगत ध्यान देने के लिए आपके प्रति अपना गहरा आभार व्यक्त करता हूं।

यह भी पढ़ेंःएक ही परिवार के चार लोगों के खून से लथपथ शव मिलने से सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

उल्लेखनीय है कि संसद में बहुमत हासिल करने के बाद 49 वर्षीय नेता और पूर्व कमांडर बेनेट ने रविवार को शपथ ली थी। नफ्ताली ने 2005 में अपना टेक स्टार्टअप 14.5 करोड़ डॉलर में बेचने के बाद राजनीति में कदम रखा था।