Thursday, March 20, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeटॉप न्यूज़Krishna Janmashtami 2024: राष्ट्रपति-पीएम मोदी समेत नेताओं ने देशवासियों को दी जन्माष्टमी...

Krishna Janmashtami 2024: राष्ट्रपति-पीएम मोदी समेत नेताओं ने देशवासियों को दी जन्माष्टमी की बधाई

Krishna Janmashtami 2024 , नई दिल्लीः देश भर आज श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनाई जा रही है। दुनिया भर में फैले भगवान कृष्ण के अनुयायी सुबह से ही उनके जन्मोत्सव की तैयारियों में जुटे हैं। जन्माष्टमी हर साल भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाई जाती है। यह त्यौहार आमतौर पर अगस्त या सितंबर के महीने में आता है। सोमवार को कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपने एक्स हैंडल पर देशवासियों को इस पावन पर्व की बधाई दी है।

Shri Krishna Janmashtami: नेताओं ने दी बधाई

राष्ट्रपति मुर्मू ने लिखा है, “जन्माष्टमी के पावन अवसर पर मैं सभी देशवासियों को बधाई देती हूं। यह पर्व हमें भगवान श्री कृष्ण के दिव्य आदर्शों के प्रति समर्पित होने की प्रेरणा देता है। इस अवसर पर आइए हम भगवान श्री कृष्ण की शिक्षाओं को आत्मसात करें और देश की प्रगति और समृद्धि के लिए काम करने का संकल्प लें।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा है, “आप सभी को जन्माष्टमी की अनंत शुभकामनाएं। जय श्री कृष्ण!” भारतीय जनता पार्टी ने लिखा है, “श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी देशवासियों को इस पर्व की शुभकामनाएं दीं। सीएम योगी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर लिखा जय कन्हैया लाल की! कृपासंधु श्री बांके बिहारी जी के पावन जन्मोत्सव ‘श्रीकृष्ण जन्माष्टमी’ की सभी भक्तों एवं प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं! धर्म की स्थापना करने वाले तथा अधर्म, अन्याय एवं अत्याचार का अंत करने वाले समस्त जगत के तारणहार यशोदानंदन भुवन मोहन कन्हैया समस्त जड़-चेतन जगत का कल्याण करें, यही मेरी कामना है। जय श्री कृष्णा!

ये भी पढ़ेंः- सीएम योगी ने कहा- भव्यता एवं भक्तिभाव के साथ मनाई जाए जन्माष्टमी, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

Shri Krishna Janmashtami: मथुरा में सुरक्षा के कड़े इंतजाम

बता दें कि जन्माष्टमी के अवसर पर सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मथुरा में रहेंगे। वहीं श्री कृष्ण जन्मोत्सव के मद्देनजर मथुरा में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। श्री कृष्ण जन्मस्थान पर भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया है। एटीएस की विशेष टीम भी तैनात की गई है। पुलिसकर्मी चप्पे-चप्पे पर नजर रख रहे हैं।

गौरतलब है कि जन्माष्टमी के दिन भगवान कृष्ण के बाल स्वरूप की पूजा की जाती है। जन्माष्टमी के अवसर पर लोग अपने घरों को सजाते हैं। यह त्यौहार प्रेम, करुणा और सत्य के प्रतीक भगवान कृष्ण की याद में मनाया जाता है। इस दिन कई लोग व्रत भी रखते हैं, जिसे रात में भगवान कृष्ण के जन्म के साथ तोड़ा जाता है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें