Tuesday, December 10, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डदुनिया के सबसे लोकप्रिय राजनेता बने पीएम मोदी, मुख्यमंत्री योगी ने दी...

दुनिया के सबसे लोकप्रिय राजनेता बने पीएम मोदी, मुख्यमंत्री योगी ने दी शुभकामनाएं

लखनऊः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के एक सर्वे में दुनिया के सबसे ज्यादा स्वीकार्य नेता चुने जाने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों की तरफ से उन्हें शुभकामनाएं दी है।

मुख्यमंत्री ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लोकप्रियता दुनिया भर में एक बार फिर प्रमाणित हुई है। ‘मॉर्निंग कंसल्ट’ के हालिया सर्वे से यह बात स्पष्ट हो गई है कि वैश्विक स्तर पर प्रधानमंत्री सबसे लोकप्रिय राजनेता हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि नेट अप्रूवल रेटिंग में प्रधानमंत्री मोदी को दुनिया में सर्वोच्च स्थान प्राप्त होने पर मैं प्रदेशवासियों की ओर से उनका हृदय से अभिनंदन करता हूं।

उन्होंने कहा कि देश के 135 करोड़ नागरिकों के जीवन में खुशहाली लाने का, उन्हें शासन की योजनाओं से जोड़ने का और बिना भेदभाव के प्रत्येक नागरिक के प्रति भावनात्मक लगाव का भाव छह वर्षों में प्रधानमंत्री मोदी के अंदर देखने को मिला है। कोविड-19 के दौरान जिस कार्यकुशलता और विजिनरी लीडरशिप का परिचय प्रधानमंत्री मोदी ने दिया है, वह अभूतपूर्व है। स्वाभाविक रूप से यह वैश्विक स्तर पर उनकी लोकप्रियता का प्रमुख कारण है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री की विजिनरी लीडरशिप को कोविड-19 वैश्विक महामारी के दौरान विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने भी सराहा है। आज उसी का परिणाम है कि भारत कोरोना का सफलतापूर्वक मुकाबला करने में सफल रहा है।

उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान भारत की 135 करोड़ की आबादी पूरी तरह सुरक्षित रही। जब हम अप्रूवल रेटिंग की बात करते हैं तो स्वाभाविक रूप से दुनिया के अन्य राष्ट्राध्यक्षों की तुलना में प्रधानमंत्री मोदी को जो समर्थन मिला है वह कहीं ज्यादा है। रेटिंग में प्रधानमंत्री मोदी को 74 प्रतिशत, ब्राजील के राष्ट्रपति को 46 प्रतिशत, अमेरिका के राष्ट्रपति को 41 प्रतिशत व ब्रिटेन के प्रधानमंत्री को 39 प्रतिशत समर्थन मिला है। वैश्विक स्तर पर प्रधानमंत्री का सर्वोच्च स्थान प्राप्त करना देश के लिए गौरव की बात है।

मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों की ओर से प्रधानमंत्री मोदी का हृदय से अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में उनकी कार्यकुशलता तथा विजिनरी लीडरशिप के माध्यम से शासन की योजनाओं को प्रत्येक तबके तक पहुंचाने के लिए देश भर में कार्यक्रम हुए हैं। यही कारण है कि दुनिया का प्रत्येक बड़ा या विकसित देश आज भारत का सहभागी बनने के लिए कतार में खड़ा दिखाई देता है। अभी हाल ही में अमेरिका का सैन्य सम्मान ‘लीजन ऑफ मेरिट’ भी प्रधानमंत्री मोदी को प्राप्त हुआ था।

यह भी पढ़ेंः-सीएम योगी ने बताया उत्तर प्रदेश में कब शुरू होगा टीकाकरण अभियान

उल्लेखनीय है कि दुनिया के नेताओं की उनके कार्यकाल में स्वीकृति पर नजर रखने वाली डाटा फर्म के सर्वे के मुताबिक भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी स्वीकृति रेटिंग के साथ सबसे ऊपर हैं।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें