Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़-तेलंगाना के दौरे पर PM मोदी, 26,000 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं...

छत्तीसगढ़-तेलंगाना के दौरे पर PM मोदी, 26,000 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं की देंगे सौगात

PM Modi

रायपुरः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (मंगलवार) को चुनावी राज्य छत्तीसगढ़ और तेलंगाना दौरे पर है। इस दौरान पीएम मोदी छत्तीसगढ़ को 26,000 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं को समर्पित करेंगे। इन परियोजनाओं में नगरनार स्थित एनएमडीसी स्टील लिमिटेड का स्टील प्लांट भी शामिल है। प्रधानमंत्री (pm modi) अंतागढ़ और तारोकी के बीच नई रेलवे लाइन और जगदलपुर और दंतेवाड़ा के बीच दोहरी रेल लाइन परियोजना का भी उद्घाटन करेंगे।

हजारों लोगों को मिलेगा रोजगार

इस मौके पर राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन भी मौजूद रहेंगे। लाल बाग मैदान में आयोजित आमसभा स्थल पर दो मंच तैयार किये गये हैं। एक मंच सरकारी कार्यक्रमों के लिए है और दूसरा सार्वजनिक बैठकों के लिए। आत्मनिर्भर भारत के दृष्टिकोण को गति देने की प्रधानमंत्री (pm modi) की पहल के अनुरूप, प्रधानमंत्री बस्तर जिले के नगरनार में स्थित एनएमडीसी स्टील लिमिटेड के इस्पात संयंत्र का उद्घाटन करेंगे। इससे बस्तर के स्थानीय समुदाय का सपना पूरा होगा और हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा।

ये भी पढ़ें..अयोध्या : मणि पर्वत पर स्थापित होगा पहला श्रीराम स्तंभ, मुहूर्त को लेकर…

यह प्लांट 23,800 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत से बनकर तैयार हुआ है। यह एक ग्रीनफील्ड प्रोजेक्ट प्लांट है, जहां उच्च गुणवत्ता वाले स्टील का निर्माण किया जाएगा। नगरनार में एनएमडीसी स्टील लिमिटेड का स्टील प्लांट हजारों लोगों को प्लांट और उससे जुड़े उद्योगों में रोजगार के अवसर प्रदान करेगा। यह संयंत्र क्षेत्र के सामाजिक-आर्थिक विकास को गति देकर बस्तर को विश्व के इस्पात मानचित्र पर स्थापित करेगा।

पीएम मोदी कई रेल परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन व शिलान्यास

देश भर में रेल बुनियादी ढांचे में सुधार के प्रधानमंत्री मोदी के दृष्टिकोण के अनुरूप, कार्यक्रम के दौरान कई रेल परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया जाएगा। प्रधानमंत्री अंतागढ़ और तारोकी के बीच नई रेल लाइन और जगदलपुर और दंतेवाड़ा के बीच दोहरी रेल लाइन परियोजना का उद्घाटन करेंगे। इससे स्थानीय पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। वह अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत बोरीडांड-सूरजपुर रेलवे लाइन के दो-तरफा निर्माण और जगदलपुर स्टेशन के पुनर्विकास की परियोजना का शिलान्यास करेंगे। बोरीडांड-सूरजपुर रेलवे लाइन दोहरीकरण परियोजना से छत्तीसगढ़ को देश के उत्तरी और पश्चिमी हिस्सों से जोड़ने में मदद मिलेगी और स्थानीय स्तर पर रोजगार पैदा होगा।

पीएम की सुरक्षा में करीब पांच हजार जवान रहेंगे तैनात

प्रधानमंत्री के बस्तर दौरे को लेकर एयरपोर्ट से लेकर सड़कों और सभा स्थलों पर करीब पांच हजार जवान तैनात हैं। इनमें डीआरजी, एसटीएफ, सीआरपीएफ और जिला पुलिस के जवान शामिल हैं। बीडीएस और डॉग स्क्वायड की टीमें भी लगातार सर्चिंग कर रही हैं। लाल बाग मैदान में 150 से ज्यादा अत्याधुनिक कैमरे लगाए गए हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version