Home फीचर्ड Pm Modi Bhopal Visit: भोपाल पहुंचे पीएम मोदी, CM शिवराज ने की...

Pm Modi Bhopal Visit: भोपाल पहुंचे पीएम मोदी, CM शिवराज ने की अगवानी

Pm Modi Bhopal Visit

भोपालः पीएम नरेन्द्र मोदी अपने एक दिवसीय प्रवास पर आज (शनिवार) भोपाल (Pm Modi Bhopal Visit) पहुंच गए है। सुबह करीब 9:30 बजे वायुसेना के विशेष विमान से वे स्टेट हैंगर पहुंचे। जहां पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राज्यपाल मंगु भाई पटेल, एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने उनकी अगवानी की।

प्रधानमंत्री मोदी यहां से सेना के हेलीकाप्टर से लाल परेड ग्राउंड के लिए रवाना हुए। वहां वो कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में संयुक्त कमांडर कांफ्रेंस पहुंचे। पीएम मोदी तीन दिवसीय संयुक्त कमांडर कॉन्फ्रेंस में शिरकत कर रहे हैं। इसमें रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, तीनों सेनाओं के प्रमुख और चीफ आफ आर्मी स्टाफ जनरल अनिल चौहान समेत सेना के बड़े अधिकारी मौजूद हैं। इसके बाद दोपहर 3:05 बजे तक बैठक लेंगे। दोपहर 3:15 बजे रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से देश की 11वीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर नई दिल्ली रवाना करेंगे। वो इस ट्रेन के संक्षिप्त सफर में स्कूली बच्चों से भी बात भी करेंगे।

ये भी पढ़ें..Howrah Violence: रामनवमी पर हुई हिंसा की जांच करेगी CID, अब तक 48 गिरफ्तार, इंटरनेट सेवाएं बंद

बता दें कि कमांडर कांफ्रेंस के आखिरी दिन सैनिकों, नौसैनिकों और वायुसैनिकों से अनौपचारिक बातचीत भी होगी। कमांडर कांफ्रेंस को सामरिक दृष्टि से काफी अहम माना जा रहा है। प्रधानमंत्री को आगामी चुनौतियों से निपटने के लिए उनकी सैन्य तैयारियों की जानकारी दी जाएगी।

दिल्ली से भोपाल रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट किया था- मोदी इस ट्वीट में लिखा आज भोपाल में सुबह संयुक्त कमांडर कांफ्रेंस में उपस्थित रहूंगा। इसके बाद भोपाल-नई दिल्ली के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। पीएम के ट्वीट पर रीट्वीट करते हुए एमपी की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री जी का आगमन प्रदेश के लिए सौभाग्य के सूर्य का उदय है। आज भोपाल (Pm Modi Bhopal Visit) में पधारकर वो प्रदेश को वंदे भारत ट्रेन की सौग़ात देने वाले हैं। मोदी विजन के कारण ही मध्य प्रदेश तेजी से आगे बढ़ रहा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version