Home देश लुधियाना गैस लीक और भिवंडी हादसा पर PM मोदी ने जताया दुख,...

लुधियाना गैस लीक और भिवंडी हादसा पर PM मोदी ने जताया दुख, मृतकों के लिए अनुग्रह राशि का किया ऐलान

ludhiana-gas-leak

नई दिल्लीः रविवार को लगातार दो हादसों से पूरा देश दहल उठा। एक ओर जहां महाराष्ट्र में ठाणे जिले के भिवंडी में दो मंजिला इमारत गिरने से 8 लोगों की मौत हो गई तो वहीं पंजाब के लुधियाना के ग्यासपुरा इलाके में जहरीली गैस लीक (ludhiana gas leak) की घटना में 11 लोगों की जान चली है। पीएम नरेन्द्र मोदी ने लुधियाना में हुई गैस लीक की घटना और महाराष्ट्र के भिवंडी में दो मंजिला इमारत के गिरने से हुई मौतों पर गहरा दुख जताया है। साध ही त्रासदी के मृतकों के लिए मुआवजे का भी ऐलान किया है।

पीएम मोदी ने किया 2-2 रुपये का ऐलान

प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा मृतकों और घायल लोगों के लिए अनुग्रह राशि ऐलान करते हुए ट्वीट किया, “लुधियाना में गैस रिसाव के कारण हुई त्रासदी पर दुख व्यक्त करते हुए पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से प्रत्येक मृतक के निकटतम परिजन को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। प्रत्येक घायल व्यक्ति को 50 हजार रुपये दिए जाएंगे।”

ये भी पढ़ें..बसपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डा. केके सचान व पूर्व मंत्री नरेन्द्र सिंह यादव भाजपा में शामिल

वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महाराष्ट्र के भिवंडी में हुई त्रासदी पर दुख व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया, “भिवंडी, महाराष्ट्र में हुई त्रासदी से आहत हूँ। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना और घायल लोगों के लिए प्रार्थना। पीएमएनआरएफ से प्रत्येक मृतक के निकटतम परिजन को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। प्रत्येक घायल को 50 हजार रुपये दिए जाएंगे।

गौरतलब है कि रविवार को पंजाब के लुधियाना के ग्यासपुरा इलाके में जहरीली गैस के लीक (ludhiana gas leak) होने के कारण 11 लोगों की मौत हो गई। जबकि कई लोग अस्पताल में भर्ती कराया गया। मरने वालों में 5 महिलाएं और 6 पुरुष शामिल हैं। इस क्लीनिक चलाने वाले डॉक्टर कविलाश सहित उनके पूरे परिवार की मौत हो गई। वहीं ठाणे के भिवंडी में दो मंजिला इमारत गिरने 8 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा शनिवार को करीब पौने दो बजे हुआ था। फिलहाल दो मंजिला इमारत के मालिक को हिरासत में लिया गया है। दरअसल दो मंजिला इस इमारत के भूतल और पहली मंजिल पर गोदाम थे, जबकि ऊपरी मंजिल पर चार परिवार रह रहे थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version