Home दिल्ली PM मोदी ने बेंगलुरु को दीं कई सौगात, 5000 करोड़ के टर्मिनल...

PM मोदी ने बेंगलुरु को दीं कई सौगात, 5000 करोड़ के टर्मिनल के साथ ‘वंदे भारत एक्सप्रेस ‘ को दिखाई हरी झंडी

बेंगलुरूः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दक्षिण भारत की यात्रा पर हैं। पीएम मोदी आज बेंगलुरु को करोड़ों की सौगात दी। दरअसल गुजरात और हिमाचल प्रदेश के चुनावी दौरे के बाद वह पीएम मोदी आज कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु पहुंचे जहां राज्यपाल थावरचंद गहलोत, सीएम बसवराज बोम्मई, केंद्रीय मंत्री समेत भाजपा नेताओं ने गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया। इसके बाद पीएम मोदी ने कवि कनक दास और महर्षि वाल्मीकि की प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि अर्पित की। फिर बंगलूरु के केएसआर रेलवे स्टेशन पहुंचे और पांचवीं वंदे भारत एक्सप्रेस व भारत गौरव काशी दर्शन ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

ये भी पढ़ें..पीएम मोदी के जीवन पर आधारित चित्र प्रदर्शनी का सीएम योगी ने किया उद्घाटन

इसके अलावा पीएम मोदी ने केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल 2 का उद्घाटन किया। जिसे करीब 5,000 करोड़ की लागत से तैयार किया गया है। इससे एयरपोर्ट की क्षमता 2.5 करोड़ यात्री प्रति वर्ष से बढ़कर 5-6 करोड़ हो जाएगी। बता दें कि करीब 2.5 लाख वर्ग मीटर क्षेत्र में फैले इस टर्मिनल के गेट लाउंज में 5,932 यात्रियों के बैठने की व्यवस्था होगी।

PM Modi arrives in Bengaluru; to unveil 108 feet tall statue of KempeGowda

108 फुट ऊंची कांस्य प्रतिमा का किया अनावरण

प्रधानमंत्री मोदी बेंगलुरू के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर टर्मिनल-2 का उद्घाटन करने के दोपहर में बेंगलुरू हवाईअड्डे के परिसर में बनी केम्पेगौड़ा की 108 फीट ऊंची कांस्य प्रतिमा का अनावरण किया। फिर एक जनसभा में को भी सम्बोधित किया। बेंगलुरु के पुलिस आयुक्त प्रताप रेड्डी ने कहा कि पीएम मोदी की बेंगलुरु यात्रा के दौरान सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 6,000 पुलिस कर्मियों को तैनात किया जाएगा। पीएम मोदी दोपहर 1.45 बजे बेंगलुरु से तमिलनाडु के मदुरै एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version