Home फीचर्ड ममता सरकार पर बरसे पीएम मोदी, कहा- TMC राज में नारी शक्ति...

ममता सरकार पर बरसे पीएम मोदी, कहा- TMC राज में नारी शक्ति पर घोर पाप, वोट से होगा हिसाब

PM Modi Bengal visit: पश्चिम बंगाल के बारासात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ममता सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (mamata banerjee) के शासनकाल में नारी शक्ति पर अत्याचार का घोर पाप हुआ है। इससे पूरे देश का सिर शर्म से झुक गया है।

आक्रोश में नारी शक्ति- पीएम मोदी

बारासात में बीजेपी की ओर से आयोजित नारी शक्ति वंदन अभिनंदन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार बंगाल की महिलाओं के दोषियों को बचाने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा रही है, जबकि हाई कोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक इस मामले में मुकदमा चल रहा है।

उन्होंने कहा कि बंगाल की महिलाएं और देश की महिलाएं इस व्यवहार से नाराज हैं। नारी शक्ति के गुस्से की ये लहर संदेशखाली तक ही सीमित नहीं रहेगी, बल्कि पूरे बंगाल तक पहुंचेगी।

यह भी पढ़ें-प्रधानमंत्री मोदी 09 मार्च को पहुंचेंगे वाराणसी, कार्यकर्ताओं को देंगे जीत का मंत्र

बंगाल में बरसे पीएम मोदी, कहा-TMC के राज में नारी शक्ति पर घोर पाप, वोट से होगा सरकार का हिसाब

बंगाल सरकार को अपने अत्याचारी नेता पर भरोसा

मोदी ने कहा कि यहां की महिलाओं ने देश को दिशा दी है और मां शारदा, भगिनी निवेदिता, मातंगिनी हाजरा और कल्पना दत्ता जैसे शक्ति के अनगिनत रूप यहां अवतरित हुए हैं, इसी धरती पर तृणमूल के राज में नारी शक्ति पर अत्याचार का घोर पाप हुआ है संदेशखाली में जो हुआ उससे किसी का भी सिर शर्म से झुक जाएगा, लेकिन यहां की सरकार को आपकी तकलीफ से कोई फर्क नहीं पड़ता।

मोदी ने आरोप लगाया कि टीएमसी नेता राज्य के गरीब, दलित, वंचित और आदिवासी परिवारों की बहनों और बेटियों पर अत्याचार कर रहे हैं, लेकिन राज्य सरकार को अपने अत्याचारी नेता पर भरोसा है और उसे बंगाल की बहनों और बेटियों पर भरोसा नहीं है। है। उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान करते हुए कहा कि लोगों को वोट के जरिये चोट देनी होगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version