Lal Krishna Advani: भारतीय जनता पार्टी के सबसे वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। उनको इस सर्वश्रेष्ठ सम्मान से सम्मानित करने का ऐलान कर दिया गया है। ये ऐलान खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की और साथ ही उनको बधाई भी दी है। प्रधानमंत्री ने पोस्ट में कहा कि, भारत के विकास में उनका योगदान स्मरणीय है। उनका जीवन जमीनी स्तर पर काम करने से शुरू होकर देश के उप-प्रधानमंत्री के तौर पर भी चला है।
पीएम मोदी ने किया ऐलान और दी बधाई
पीएम मोदी ने लिखा कि, ‘मुझे यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि लालकृष्ण आडवाणी जी को भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा। मैंने भी उनसे बात की और इस सम्मान से सम्मानित होने पर उन्हें बधाई दी। हमारे समय के सबसे सम्मानित राजनेताओं में से एक, आडवाणी जी का भारत के विकास में अविस्मरणीय योगदान है। उनका जीवन जमीनी स्तर पर काम करने से शुरू होकर हमारे उपप्रधानमंत्री के रूप में देश की सेवा करने तक का है। उन्होंने हमारे गृह मंत्री और सूचना एवं प्रसारण मंत्री के रूप में भी अपनी पहचान बनाई। उनके संसदीय कार्य हमेशा अनुकरणीय और समृद्ध अंतर्दृष्टि से भरे रहे हैं।’
Shaniwar Ke Upay: शनि साढ़ेसाती और ढैय्या से पाना चाहते हैं छुटकारा तो शनिवार को करें ये उपाय
Lal Krishna Advani बीजेपी के दिग्गज नेता
पीएम ने आगे लिखा कि, ‘सार्वजनिक जीवन में आडवाणी जी की दशकों लंबी सेवा को पारदर्शिता और अखंडता के प्रति अटूट प्रतिबद्धता के रूप में जाना जाता है जिसने राजनीतिक नैतिकता में एक अनुकरणीय मानक स्थापित किए। उन्होंने राष्ट्रीय एकता और सांस्कृतिक पुनरुत्थान को आगे बढ़ाने की दिशा में शानदार प्रयास किए हैं। उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया जाना मेरे लिए बहुत भावुक क्षण है। मैं इसे हमेशा अपना सौभाग्य मानूंगा कि मुझे उनके साथ बातचीत करने और उनसे सीखने के अनगिनत अवसर मिले।’
आपको बता दें कि लाल कृष्ण आडवाणी भाजपा के सबसे वरिष्ठ नेता है, राजनीति में रहते हुए उन्होंने देश के लिए कई अहम काम किए हैं। आडवाणी बीजेपी के एक ऐसे नेता रहे हैं जिन्होंने साल 1980 में भारतीय जनता पार्टी के गठन के बाद से ही सबसे ज्यादा समय तक पार्टी के अध्यक्ष पद की कमान संभाली थी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)