PM Modi US Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिवसीय दौरे पर अमेरिका में हैं। रविवार को न्यूयॉर्क में भारतीय प्रवासियों को संबोधित करते हुए अपने जीवन की यात्रा साझा की। पीएम ने बताया कि वह कई सालों तक देश में भटकते रहे और उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि एक दिन वह मुख्यमंत्री और फिर प्रधानमंत्री बनेंगे। उन्होंने कहा कि नियति मुझे राजनीति में ले आई।
कभी नहीं सोचा था…नियति मुझे राजनीति में लाई
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संघर्षों और नियति के खेल के बारे में बताया, जिसमें उन्हें कई बार भोजन और सोने की जगह के लिए संघर्ष करना पड़ा। पीएम ने कहा जहां खाना मिला, वहीं खा लिया, जहां सोने की जगह मिली, वहीं सो गया। एक समय ऐसा भी आया, जब मैंने कुछ और तय कर रखा था, लेकिन नियति मुझे राजनीति में ले आई। मैंने कभी नहीं सोचा था कि एक दिन मैं सीएम बनूंगा, जब मैं बना, तो सबसे लंबे समय तक सीएम रहने वाला व्यक्ति बन गया।
हर दिन नया कीर्तिमान बना रहा भारत
पीएम मोदी ने कहा कि मैं 13 साल तक मुख्यमंत्री रहा, फिर मैं पीएम बना। देश की जनता ने मुझ पर बहुत भरोसा करके तीसरा कार्यकाल सौंपा है। मैं तीन गुना जिम्मेदारी लेकर आगे बढ़ रहा हूं। भारत दुनिया के सबसे युवा देशों में से एक है, भारत ऊर्जा और सपनों से भरा हुआ है। भारत हर दिन नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। हर दिन हमें नई खबरें मिलती हैं। आज हमें अच्छी खबर मिली कि भारत ने पुरुष और महिला शतरंज ओलंपियाड में स्वर्ण पदक जीते हैं। ऐसा करीब 100 साल के इतिहास में पहली बार हुआ है।
ये भी पढ़ेंः- PM Modi ने फिलिस्तीन के राष्ट्रपति से की मुलाकात, गाजा संकट पर जताई चिंता
पीएम मोदी ने गिनाई उपलब्धियां
पीएम मोदी ने कहा भारत के लोग सिर्फ रेल कनेक्टिविटी नहीं चाहते, उन्हें हाई स्पीड कनेक्टिविटी चाहिए, भारत का हर शहर चाहता है कि उसके इलाके में मेट्रो चले, देश का हर नागरिक और गांव-शहर चाहता है कि उसके इलाके में बेहतरीन सुविधाएं हों। 2014 में भारत के सिर्फ 5 शहरों में मेट्रो थी, आज 23 शहरों में मेट्रो है, दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मेट्रो नेटवर्क भारत में है। 2014 में भारत के 70 शहरों में एयरपोर्ट थे और आज 140 से ज्यादा शहरों में एयरपोर्ट हैं। 2014 में 100 से भी कम ग्राम पंचायतों में ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी थी, आज 2 लाख से ज्यादा पंचायतों में ये सुविधा है।
भारत अब आर्थिक रूप से पांचवें स्थान पर है। लेकिन हर भारतीय चाहता है कि भारत तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बने। पीएम मोदी ने कहा बीते 10 साल में भारत ने हर सेक्टर में अवसरों का नया लॉन्चिंग पैड तैयार किया है। सिर्फ एक दशक में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आ चुके हैं। ये इसलिए हुआ क्योंकि हमने पुरानी सोच को बदला, हमने गरीबों को ताकतवर बनाने पर जोर दिया।