PM Modi, नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत में ‘मोदी की गारंटी’ को लेकर छिड़ी बहस का जिक्र करते हुए कहा कि देश की नारी शक्ति ‘विकसित भारत’ के संकल्प की सिद्धि की सबसे बड़ी गारंटी है। मोदी ने कहा कि उनकी सरकार देश में महिलाओं को सशक्त बनाने के वादे को पूरा कर रही है। प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को केरल के त्रिशूर में ‘मोदी के साथ महिला शक्ति’ महिला संगमम को संबोधित किया।
इंडिया एलायंस पर बोला हमला
प्रधानमंत्री ने कांग्रेस और वामपंथी दलों पर संसद और राज्य विधानसभाओं में महिला आरक्षण की मांग को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया। प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने मुस्लिम बहनों को तीन तलाक से मुक्ति की गारंटी दी और उसे ईमानदारी से पूरा किया। उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य से आजादी के बाद लेफ्ट, कांग्रेस, एलडीएफ, यूडीएफ की सरकारों ने नारी शक्ति को कमजोर माना।
वामपंथी और कांग्रेस सरकारों ने लोकसभा और विधानसभा में महिलाओं को आरक्षण देने वाले कानून को वर्षों तक लटकाए रखा। मोदी ने आप सभी बहनों को उनका हक दिलाने की गारंटी दी थी और उस गारंटी को पूरा किया। ‘नारीशक्ति वंदन अधिनियम’ अब कानून बन गया है।
उन्होंने कहा कि केरल में लंबे समय से लेफ्ट और कांग्रेस सत्ता और विपक्ष में होने का दिखावा कर रहे हैं, जबकि वे हमेशा एक ही थे। ये सिर्फ नाम की दो पार्टियां हैं। केरल में चाहे भ्रष्टाचार हो, अपराध हो या भाई-भतीजावाद, दोनों मिलकर सब कुछ करते हैं। अब इंडिया एलायंस बनाकर उन्होंने यह ऐलान कर दिया है कि उनकी विचारधारा और नीतियों में कोई अंतर नहीं है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि केरल जानता है कि अगर कोई पार्टी है जो उसके विकास को गति दे सकती है तो वह भाजपा है, कोई वामपंथी दल या गठबंधन नहीं। भारत गतिशील विकास के साथ आगे बढ़ रहा है लेकिन केवल मोदी के प्रति अपनी नफरत के कारण इंडिया गठबंधन केरल के विकास और प्रगति में बाधा बन रहा है।
बीजेपी की सरकार में सबका विकास
प्रधानमंत्री ने कहा कि सौभाग्य से मैं भगवान शिव की काशी का सांसद हूं और यहां वडक्कुनाथन मंदिर में भगवान शिव स्वयं विराजमान हैं। जैसे ही हम इस मैदान पर इकट्ठा होते हैं, त्रिशूर पूरम उत्सव का आनंद स्पष्ट रूप से दिखाई देता है। उन्होंने कहा कि आज रानी वेलु नचियार की जयंती है और सावित्रीबाई फुले की भी जयंती है।
इन दोनों के व्यक्तित्व में ‘नारी शक्ति’ की शक्ति झलकती है। उन्होंने कहा कि आजकल देश में मोदी की गारंटी की बात हो रही है, लेकिन मेरा मानना है कि देश की नारी शक्ति ‘विकसित भारत’ के संकल्प को हासिल करने की सबसे बड़ी गारंटी है।
मोदी ने कहा कि देश तभी विकसित होगा जब देश के गरीबों, युवाओं, किसानों और महिलाओं का विकास होगा। इसलिए बीजेपी सरकार की योजनाओं का सबसे ज्यादा फायदा इन्हीं चार जातियों को मिला है।
यह भी पढ़ेंः-22 जनवरी पूरे भारत के लिए होगा ऐतिहासिक दिन, बोले अनुराग ठाकुर
उन्होंने कहा कि हम नारी शक्ति को सशक्त शक्ति बनाना चाहते हैं, इसलिए आने वाले समय में हमारी माताओं, बहनों और बेटियों के लिए अवसर ही अवसर आने वाले हैं। जब केरल की नर्सें इराक में फंसी थीं, तो यह भाजपा सरकार ही थी, जिसने उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला और वापस केरल लाया। ये मोदी की गारंटी है कि दुनिया में कितना भी बड़ा संकट हो, हर भारतीय की रक्षा की जाएगी।
प्रधानमंत्री ने कहा कि त्रिशूर पूरम को लेकर जिस तरह की राजनीति की जा रही है वह दुर्भाग्यपूर्ण है। सबरीमाला में जिस तरह की अव्यवस्था सामने आई है, उससे भक्तों को काफी असुविधा हो रही है। यह यहां की राज्य सरकार की अक्षमता का प्रमाण है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)